चारधाम यात्रा का संचालन करने वाले परिवहन व्यवसायियों ने किया महासंघ के गठन, सरकार के सामने रखी अपनी मांगे

हरिद्वार। कोविड-19 की वजह से लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड चार धाम यात्रा संचालन करने वाले सभी परिवहन व्यवसायियों ने  महासंघ का गठन किया है। महासंघ में बस ट्रक टैक्सी मैक्सी, कैब टैक्सी, विक्रम ऑटो रिक्शा, बैटरी ई-रिक्शा चालक- मालक यूनियनों के अध्यक्ष व महामंत्री बने संयुक्त रूप से रोडवेज बस अड्डे ऑटो रिक्शा यूनियन कार्यालय पर बैठक कर संयुक्त रूप से महासंघ का गठन किया। महासंघ के माध्यम से भारत सरकार, राज्य सरकार से संयुक्त रूप से लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड चारधाम यात्रा से प्रभावित हुए सभी मोटर व्यवसायियों का 2 साल का टैक्स माफ किया जाना, चालकों के खाते में 10,000 की अनुदान राशि दीया जाना, स्थानीय बैंकों की टैक्सी सवारी गाड़ियों के किश्तों में चक्रवर्ती ब्याज माफ किया जाने मुद्दों पर गहन से चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता सूमो यूनियन के अध्यक्ष बलवीर सिंह नेगी ने की व संचालन पंडित सत्य नारायण शर्मा ने किया बैठक में सर्वसम्मति से प्रांतीय संरक्षक संजय चोपड़ा, सत्य नारायण शर्मा, मुख्य संयोजक बलवीर सिंह नेगी, गिरीश भाटिया, संयोजक राव अकलाख, कपिल विश्नोई, नाथीराम सैनी, आदेश सैनी, हुकुम सिंह आदि सर्वसम्मति से चुने गए। ललित बजरंगी, कमल शर्मा, रतनपाल चौहान, नाथीराम सैनी, कपिल बिश्नोई, तरुण सैनी, नवीन , संजय शर्मा, चंद्रकांत शर्मा, अकरम हुसैन, देवेंद्र कुमार, संतोष कुमार,