पढिये कहाँ और क्यों उत्तरी हरिद्वार के युवाओं ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया

हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र के विभिन्न संगठनों के युवा 2016 से क्षेत्र में सुविधा युक्त अस्पताल की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे थे और उसी कड़ी में आज उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र के युवाओं में खुशी का मौका आया है जब अस्पताल के लिये नगर निगम हरिद्वार द्वार दी गयी भूमि को चिन्हित कर भूमि की नपाई की गई। विदित है कि पिछले कुछ माह में नगर निगम बोर्ड में हरिद्वार की प्रथम महिला मेयर श्रीमती अनीता शर्मा ने उत्तरी हरिद्वार में अस्पताल हेतु निशुल्क भूमि देने का प्रस्ताव रखा। यह प्रस्ताव मील का पत्थर साबित हुआ और सभी पार्षदों ने इस पर अपनी सहमति दी। उसका ही फल है जो आज चिन्हित भूमि पर नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा जमीन की नपाई की गई। इसकी खबर मिलते ही जो युवा मुख्यतः इस संघर्ष में शामिल थे वहां पहुंचे और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और जल्द से जल्द सुविधाजनक अस्पताल निर्माण की आशा की मौके पर मौजूद ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप महानगर अध्यक्ष सेवादल प्रेम शर्मा ने कहा कि यह जीत उतरे हरिद्वार की जनता की जीत है और हरिद्वार में कांग्रेस की प्रथम महिला मेयर अनीता शर्मा एवं तत्कालीन मेला अधिकारी दीपक रावत जी एवं उत्तरी द्वार के कर्मठ समाजसेवी मनोज निषाद के प्रयास से यह जीत हासिल हुई है और हम उनका वह सभी पार्षदों का दिल से आभार प्रकट करते हैं और आशा करते हैं कि जल्द से जल्द उत्तरी हरिद्वार में सुविधा युक्त अस्पताल उत्तरी द्वार की जनता को मिलेगा। इस मौके पर भाई ते सिंह राणा हिमांशु शरीर अजीत पांडे मास्टर सतीश चंद शर्मा श्लोक गुप्ता आदि मौजूद रहे।