पढिये किसने कहा पैनिक न हो प्रिकॉशन से रहें, संयम और समझदारी से ही कोरोना हारेगा

देहरादून। देहरादून के रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज को आइसोलेशन सेंटर बनाया गया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी ने इस कोविड सेंटर का निरीक्षण किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी ने कोविड सेंटर के निरीक्षण से पहले परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी से इस विषय में आॅनलाइन चर्चा की। स्वामी जी महाराज ने शुभकामनायें देते हुये कोरोना के प्रति जनमानस को जागृत किया तथा प्रभु से प्रार्थना की कि उत्तराखंड शीघ्र कोरोना मुक्त बने। कुम्भ मेला आई जी संजय गुंजयाल जी के नेतृत्व में उत्तराखंड पुलिस कुंभ मेला पुलिस और एस डी आर एफ के जवानों द्वारा तैयार किया किया जा रहा यह कोविड सेंटर उत्तराखंड का सबसे बड़ा कोविड सेंटर है। इस हेतु स्वामी जी ने सभी को शुभकामनायें देते हुये इस श्रेष्ठ कार्य हेतु सबका अभिनन्दन किया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि उत्तराखंड के कर्मयोगी मुख्यमंत्री जी ने कोरोना के संकट काल में स्टेडियम को ही अपने प्रदेश की जनता के लिए समर्पित कर दिया वास्तव में यह उनका अपने प्रदेशवासियों के प्रति समर्पण भाव है। ताकि कोरोना संकट की घड़ियों में इसका उपयोग हो सके तथा जनता को किसी तरह का कोई कष्ट न हो। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि यहां पर आने वाला हर व्यक्ति स्वस्थ होकर, मुस्कुराता हुआ, अपने गांव और अपने शहर वापिस लौटे। इस समय जान ही जहान है, जान बची तो लाखों पाए, स्वामी जी ने कहा कि याद रखें आप अपने लिए भले ही एक व्यक्ति हैं, पर अपने परिवार के लिए आप पूरी दुनिया हैं इसलिये अपना ध्यान रखें, डरे नहीं, अड़े नहीं, लड़े पर कोरोना से। कोरोना से बचने के लिये 2 गज की दूरी बहुत है जरूरी, सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, सरकार द्वारा बनाए और बताएं नियमों का पालन करें। पैनिक ना हो प्रिकॉशन से रहे। स्वामी जी ने कहा कि आप सबकी समझदारी और संयम से ही कोरोना हारेगा, उत्तराखंड जीतेगा। स्वामी जी ने कहा कि हमारे फ्रंटलाइन वर्कर्स यथा हमारे डॉक्टर, नर्सेज, स्वास्थ्य कर्मी, स्वच्छता कर्मी, सुरक्षाकर्मी, मीडिया कर्मी, सभी के लिए जोरदार तालियां बजाकर उनका अभिनंदन कराया और कहा कि उनका सम्मान करें तथा उनका मनोबल टूटे, ऐसा कोई काम ना करें। हमारे फ्रंट लाइन वर्कर्स रात दिन अपनी जान की परवाह न करते हुए प्रदेश और देश के लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा की चिंता कर रहे हैं और उनकी मदद कर रहे हैं उन सब का सम्मान करें। स्वामी जी ने सभी प्रदेशवासियों से कहा कि आप अपना ध्यान रखें, एक-दूसरे का ध्यान रखें तथा नियमों का पालन करें। रायपुर स्थित कोविड सेंटर लगभग 2,000 बेड का है। यहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों और कोरोना संदिग्ध लोगों को रखने की व्यापक व्यवस्था है। जरूरत पड़ने पर इसमें बेड की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। इस सेंटर में मरीजों को आइसोलेट करने के साथ-साथ उनको अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। मरीजों को आइसोलेट करने के साथ ही उनकी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए योग और मेडिटेशन भी कराया जाएगा। स्वामी जी ने मुख्यमंत्री जी को एक तुलसी का पौधा भेंट किया और कहा कि जितने भी कोरोना से संक्रमित रोगी यहां से ठीक होकर जाएंगें। उन सबको प्यारा सा एक-एक तुलसी का पौधा दिय जायेगा। स्वामी जी कहा कि जितने भी मास्क अथवा पीपीई किट की आवश्यकता होगी, परमार्थ निकेतन उसकी भी सप्लाई करेगा।