बी एच ई एल ने किया हिंदुस्तान यूनिलीवर में सेनिटाइजेशन

हरिद्वार। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बीएचईएल द्वारा एचयूएल परिसर को सैनेटाईज किया गया । बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक (हीप) श्री संजय गुलाटी की पहल पर यह सैनेटाईजेशन कार्यक्रम चलाया गया । सैनेटाईजेशन हेतु भेल द्वारा विकसित सैनिटाइजिंग स्प्रे मशीन ‘बीएचईएल मिस्टर’ का प्रयोग किया गया जिससे एचयूएल परिसर को प्रभावी रूप से कोरोना मुक्त किया जा सके । एचयूएल के शीर्ष प्रबंधन ने इस विकट परिस्थिति में बीएचईएल द्वारा प्रदान किए गए सहयोग हेतु अपना आभार प्रकट किया । उल्लेखनीय है कि ‘बीएचईएल मिस्टर’ में डिसइंफेक्टेंट की कम मात्रा का प्रयोग होता है । 15 से 20 मीटर दूर तक छिड़काव करने वाले इस मिस्टर की मदद से एक घंटे में लगभग 10 किलोमीटर क्षेत्र को सैनेटाइज किया जा सकता है । कोरोना संक्रमण की रोकथाम में ‘बीएचईएल मिस्टर’ की प्रभावी भूमिका के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के अन्य विभिन्न्न उपक्रमों, संस्थानों सहित बीएचईएल की अन्य इकाईयों से भी इसकी आपूर्ति के आर्डर लगातार हरिद्वार प्रभाग को प्राप्त हो रहे हैं । कोरोना विभीषिका को देखते हुए बीएचईएल हरिद्वार द्वारा रिकार्ड समय में इनका निर्माण कर आपूर्ति की जा रही है।