गोरखा रेजिमेंट में तैनात शहीद देव बहादुर को नम आँखों से दी अंतिम विदाई, केबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने की 10 लाख व परिवार के सदस्य को नौकरी की घोषणा

विजय आहूजा


रुद्रपुर ( उधम सिंह नगर )। गौरीकला गांव में आज हजारों लोगो की भीड़ जमा थी। सभी की आखे नम थी और दिल में चीन के प्रति गुस्सा तभी सेना का वाहन लद्दाख में शहीद हुए देव बहादुर का पार्थिव शरीर लेकर गांव में पहुंचता है। पार्थिव शरीर के घर पहुँचते ही शहीद के परिजनों की आँखों में आसुंओ का सेलाव उमड़ पड़ता है। हर व्यक्ति शहीद की एक झलक देखने को आतुर दिखाई देता है। शहीद के भाई कहते है कि उन्हें देव की शहादत पर फ़ख्र है।दोपहर को सैन्य सम्मान के साथ गांव के श्मशान घाट पर शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। केबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने प्रदेश सरकार की तरफ से शहीद को श्रद्धांजलि दी और परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नोकरी देने की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि शनिवार को सेना की गोरखा रेजिमेंट में तैनात देवबहादुर सिंह पेट्रोलिंग के दौरान लद्दाख में शहीद हो गए थे। शहीद देव किच्छा के पास स्थित गौरिकला गांव के रहने वाले थे। शहीद के पार्थिव शरीर के बुधवार को गांव पहुँचने की खबर मिलते ही सुबह से क्षेत्र के लोग गांव में जुटने लगे। देखते ही देखते यह संख्या हजारों में पहुंच गई।वंहा मौजूद सभी लोगों की आंखे नम थी और सभी देव की शहादत पर गर्व महसूस कर रहे थे।जैसे ही सेना का वाहन देव के पार्थिव शरीर को लेकर गांव की सीमा में प्रवेश करता है तो हर तरफ "जब तक सूरज चांद रहेगा, देव तेरा नाम रहेगा" जैसे नारो से आकाश गुंजायमान होने लगा। वंहा मौजूद हर व्यक्ति शहीद की एक झलक पाने को बेकरार दिखाई देता है। सेना का वाहन जैसे ही शहीद के घर पहुंचता है,परिजनों की आंखों से आंसुओ का सैलाव उमड़ने लगता है और सभी देव के अंतिम दर्शन करते है। देव के भाई और ग्वालियर में तैनात सैनिक किशन बहादुर कहते है कि देव की शहादत पर उनके परिवार को गर्व है। शहीद के शव को राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौरीकला में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है,जंहा उन्हें राज्य सरकार की तरफ से केबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने श्रद्धांजलि दी।बाद में गांव स्थित श्मशान घाट में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। केबिनेट मंत्री यशपाल आर्य कि सरकार की तरफ से शहीद के परिजनो को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के साथ साथ एक सदस्य को नोकरी देने की घोषणा की है।