हाई वे निर्माण सामग्री चोरी करने वाले 3 युवक रंगे हाथ पकड़े

नीरज


हरिद्वार। हरिद्वार में चल रहे नेशनल हाइवे के निर्माण कार्यो के सामग्री चोरी होने का मामला सामने आया है। जहां हरिद्वार के भूपतवाला स्थित नेशनल हाइवे का निर्माण कार्य चल रहा है । पिछले कई दिनों से निर्माण सामग्री चोरी होने की वारदात लगातार हो रही थी। लगातार सामान चोरी होने पर कार्यरत कर्मचारियों ने चोर को पकड़ने के लिए निगरानी तेज करि तो 3 युवकों को चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। बता दे कि निर्माण कार्य की सामग्री, लोहा इत्यादि वस्तुएं वहां रखी गई थी। जिसमे की यह तीनो युवक वहां से लोहा चुरा कर बेचा करते थे। रंगे हाथों पकड़े गए इन चोरों पर पब्लिक का गुस्सा भड़क गया। पकड़ा गया युवक अपना नाम प्रदीप बता रहा है , इसके साथ 2 युवक और जिनका नाम आशु , और राहुल बताया जा रहा है । यह युवक खड़खड़ी रेलवे फाटक रामगढ़ बस्ती के रहने वाले है। गौरतलब है कि पहले भी अपनी चोरी की वारदात को यह कई बार अंजाम दे चुके है। बाद में इन तीनो युवकों को पुलिस की गिरफ्त में लिया गया। पुलिस द्वारा चोरी हुआ सामान बरामद किया गया।