पढिये आखिर किसने बिजली, पानी के बिलों को माफ करने के लिये प्रदर्शन किया

हरिद्वार। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप के नेतृत्व में बिजली और पानी के बढे हुए बिलो व् प्राइवेट स्कूलों की ऑनलाइन क्लास को लेकर प्रदर्शन किया गया। प्रदशर्न में प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल ने कहा के जिस तरह प्रदेश की जनता ने पूरे लॉकडॉन में प्रदेश की सरकार का पूर्णरूप से साथ दिया लेकिन प्रदेश सरकार इसके विपरीत जनता का खून चूसने का काम कर रही है, यदि प्रदेश सरकार लॉकडाउन के दौरान के बिल नही माफ़ करती तो जल्द ही मुख्यमंत्री एवं शहरी विकास मंत्री को हरिद्वार की जनता घेरने का काम करेगी। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा प्रदेश सरकार अपना अस्तित्व खो चुकी है। गरीब जनता के हित में कुछ नहीं कर पा रही है एवं पूंजीपतियों के लिए यह सरकार कार्य कर रही है। आने वाले 2022 के चुनाव में प्रदेश की जनता प्रदेश के व्यापारी गरीब मजदूर को का पटरी वाले लोग इस सरकार को सबक सिखाने का काम करेंगे। ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप व् उपाध्यक्ष संतोष पांडे ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश ऊर्जा प्रदेश है यहाँ उत्तराखण्ड वासियो को बिजली और पानी मुफ्त मिलना चाहिए लेकिन प्रदेश की हिटलरशाही सरकार बिजली विभाग का निजीकरण कर के सबसे ज्यादा दरों में बिलो की वसूली कर रही है एवं आज कल सभी प्राइवेट स्कूल ने प्रथम कक्षा ही ऑनलाइन क्लासे चलाना शुरू कर दिया है जो की न तो बच्चो के भाविष्य के लिए ठीक है और साथ ही सरकारी स्कूलों की महत्वता को भी खतरा है। आज इस प्रदर्शन के माध्यम से प्रदेश की सरकार को यह सन्देश देना चाहते हैं की यदि जल्द ही लॉकडाउन के दौरान के बिजली के बिल माफ़ हो और प्राइवेट स्कूलों में ऑनलाइन क्लास्से बन्द हो नही तो कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह जी व् संजय पालीवाल जी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना देने का काम करेंगे। प्रदर्शन में पूर्व पार्षद लीला देवी, प्रदेश प्रवक्ता युवा कांग्रेस तुषार कपिल, रमेश निरंजन, दीपक कोरी, विजय ठाकुर, वार्ड अध्यक्ष अनंत पांडे, अनुज चौहान, ब्लॉक उपाध्यक्ष टिंकू एकलव्य गोस्वामी, गार्गी राय, हनी अग्रवाल, अरविंद चौहान, गौतम, मुन्ना मास्टर जी, विकी कोरी, आशीष भारद्वाज, राकेश भदोरिया नीलम शर्मा, सनी मल्होत्रा, राजीव पांडे, गोविंद निषाद, विशाल निषाद, कुसुम देवी, पुष्पा कोरी, हेमलता आशा जी, जमुना देवी गायत्री, मुन्नी देवी, मालती आदि उपस्थित थे।