पढिये किन किन व्यापारियों ने साप्ताहिक बंदी का समर्थन किया

हरिद्वार। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बैठक कर कोरोना की रोकथाम को लेकर लिए गए जिला प्रसाशन के निर्णय हरिद्वार नगर में साप्ताहिक बंदी बुधवार का समर्थन करते हुए जिला प्रसाशन के सहयोग का निर्णय लिया एव हरिद्वार के व्यपारियो से बाजार न खोलने की अपील की सभी से मास्क का उपयोग करने सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील करते हुए सरकारी गाइडलाइन का पालन करने की मांग की। साथ ही साप्ताहिक बंदी वाले दिन जिला प्रसाशन से बाजारों को सेनेटाइज करने की मांग की। बैठक में जिलाध्यक्ष महानगर व्यापार मंडल सुनील सेठी, युवा जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा , जिला वरिष्ठ व्यापारी नेता संजय त्रिवाल, हरिशंकर, योगेंद्र बंसल, ऋषभ कुमार, दिशांत शर्मा, राजेश सुखीजा, अमित गोयल , विनोद गिरी आदि उपस्थित थे।