पढिये किस जिलाधिकारी ने मंत्री के सामने भरी बैठक में विधायक से कहा कि आपकी यार्दाश्त कमजोर है

विजय आहूजा


रुद्रपुर(उधम सिंह नगर)। विधायक जी आपकी याददाश्त कमजोर है ,यह कहना है उधम सिंह के जिलाधिकारी डाक्टर नीरज खैरवाल का। यह बात जिलाधिकारी ने किच्छा के भाजपा विधायक राजेश शुक्ला को तब कही, जब खनन व् आपदा संबंधी समीक्षा बैठक में शहरी विकास मंत्री मदान कौशिक सहित कई जिला स्तरीय अफसर मौजूद थे। जिलाधिकारी के इस बयान से नाराज विधायक शुक्ला बैठक छोड़कर बाहर आ गए। शहरी मंत्री द्वारा विधायक शुक्ला को रोके जाने की कोशिश पर  विधायक शुक्ला ने कहा कि  किसी सवाल का संतोषजनक जबाब देने की बजाय जिलाधिकारी द्वारा मंत्री के सामने उनकी खिल्ली उड़ाना बर्दाश्त के बाहर है  जिलाधिकारी का रवैया अपमानजनक है तथा अफसर विधायकों व जनप्रतिनिधियों को कोई तवज्जो नहीं दे रहे हैं।  दरअसल आज कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक जिलाधिकारी कार्यालय स्थित सभागार में खनिज, आपदा प्रवंधन व् जिला विकास प्राधिकीकरण कार्यो की समिक्षा बैठक ले रहे थे | बैठक में मौजूद  किच्छा भाजपा  विधायक राजेश शुक्ला ने जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल से पूछा लिया कि जिले में खनन के टैक्स के रुप में जो मद इकट्ठा हो रहा है उससे खनन क्षेत्र की  क्षतिग्रस्त सड़को की मरम्मत ,निर्माण पर  कितना पैसा खर्च हो रहा है और  आपदा मद में किच्छा क्षेत्र में कहां कहां पैसा खर्च हुआ है|  जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल ने विधायक शुक्ला के सवाल का जबाब  देते हुए कहा कि किच्छा में काम हुआ है।लेकिन  विधायक शुक्ला ने  देवीय आपदा मद पर जानकारी मांगी तो जिलाधिकारी ने विधायक से कहा  कि आपकी यादाश्त कमजोर है। जिलाधिकारी की इस टिप्पणी से नाराज विधायक शुक्ला ने  डाक्टर खैरवाल  पर अपमान करने का आरोप लगाया। विधायक शुक्ला ने कहा कि जिलाधिकारी हमेशा विधायकों को अपमानित करते हैं, उनका रवैया जनप्रतिनिधियों के प्रति ठीक नहीं है। इसलिए इस बैठक में मौजूद  रहने का अब कोई औचित्य नहीं है। हालाँकि केबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने विधायक शुक्ला को रोकने का इशारा किया पर वह उठकर यह कहते चले गए कि यह जनता का पैसा है, जिलाधिकारी इसके मालिक नहीं है। आपदा, खनन व विकास प्राधिकारण से एकत्र हुआ धन विधायकों के क्षेत्र में उनके प्रस्ताव पर खर्च होना चाहिए। विधायक शुक्ला ने कहा  कि किच्छा विधानसभा क्षेत्र का शांतिपुरी, जवाहर नगर व दुपहिया, नजीमाबाद व सिरौलीकला आदि क्षेत्र खनन के डंपरो के आवागमन से ग्रामीण मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। इन सड़कों का निर्माण खनन मद से होना चाहिए।