रावली महदूद में कोरोना संक्रमित मिलने से फैली सनसनी

हर्ष सैनी


हरिद्वार। रावली महदूद में सैनी मोहल्ले के निवासी भी इससे झुलस गए हैं जब लोगों को इस बात की जानकारी मिली तब सभी भयभीत नजर आए। संवाददाता हर्ष सैनी ने इसकी तफ्तीश की तब पता चला कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति का नाम मुकेश (परिवर्तित नाम) है। तफ्तीश में ये भी पता चला कि ये व्यक्ति पर्वतीय इलाके का रहने वाला है परंतु कुछ समय से रावली महदूद में निवास कर रहे है ये हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी में कार्यरत है। अभी कुछ समय पहले ही इस व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट आई है रिपोर्ट पॉजिटिव आने से लोगों में आपसी बातचीत शुरू हो गई है। मौके के घटनाक्रम को देखते हुए मामला हड़कंप भरा हो चुका है। मौके पर मौजूद विश्व हिंदू परिषद के जिलामंत्री भूपेंद्र सैनी ने हमारे संवाददाता से बातचीत में बताया कि प्रशासन को सूचित कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन इस पूरे मामले पर मुस्तैद है। कुछ ही घंटो में गली को सील कर दिया जाएगा।