सड़क निर्माण को लेकर सैनी समाज ने विधायक आदेश चौहान को सौंपा ज्ञापन

हर्ष सैनी


हरिद्वार। सिडकुल से सटे रावली महदूद में सैनी मोहल्ले को सिडकुल से जोड़ने वाली रोड़ खराब होने के चलते आज सैनी समाज के नुमाईंदों ने भाजपा विधायक आदेश चौहान को सड़क निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपा। सैनी मोहल्ले को सिडकुल से जोड़ने वाली सड़क की हालत काफी बदहाल हो चुकी हैं जिससे सड़कों पर बारिश में पानी भर जाता है। आज इसी प्रकरण में सामाजिक कार्यकर्ता भूपेंद्र सैनी के नेतृत्व में सैनी समाज के युवाओं ने जल्द सड़क निर्माण कराए जाने को लेकर भाजपा विधायक आदेश को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भूपेंद्र सैनी ने कहा कि सड़क खराब होने के कारण वाहन चालकों के साथ आम जनमानस को भी परेशानी आती है। ये सड़क जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई है इसके चलते ही सड़क पर धूल का गुब्बार उड़ रहा है। इससे इलाके के छोटे व्यापारी, दुकानदारों, व राहगीर सहित आमजन को काफी परेशानी हो रही है। भाजपा विधायक आदेश चौहान ने बातचीत में बताया कि ये मामला उनके संज्ञान में है मोहल्ले से सिडकुल को जोड़ने वाली इस रोड़ के निर्माण का कार्य बहुत जल्द विधायक निधि से कर दिया जाएगा। मौके पर ज्ञापन सौंपने वालों में संजय सैनी, अमित सैनी, शुभम सैनी, गौरव सैनी, विशाल सैनी, संदीप धीमान आदि मौजूद रहें।