अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा की वर्चुअल बैठक में तीर्थ पुरोहितों के आर्थिक व सामाजिक नुकसान पर गहन चिंतन किया गया

हरिद्वार।अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा रजि. के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक चतुर्वेदी की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक में सर्व प्रथम संस्था के राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री श्री कान्त वशिष्ठ ने पिछले दिसम्बर में नासिक और त्र्यम्बकेश्वर धाम महाराष्ट्र में हुए महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं कार्यसमिति में हुए निर्णयों पर चर्चा करते हुए वर्तमान एजेंडा से सभी को अवगत कराया तथा वर्तमान समय में देश में व्याप्त कोरोना वायरस महामारी के चलते तीर्थ एवं तीर्थ पुरोहितों के हो रहे आर्थिक एवं सामाजिक नुकसान पर गहन चिंतन किया गया, उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने भी विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखे , सभी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की सहमति पश्चात यह निर्णय लिया गया कि देश के प्रत्येक तीर्थों में महासभा के स्थानिय वरिष्ठ पदाधिकारी व प्रतिनिधि अपने तीर्थ में सदस्यों के साथ स्थानीय जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर तीर्थ पुरोहितों को सहायता दिलाने मांग करेंगे। तथा देश के सभी प्रांतों की सरकार व केंद्र सरकार को भी मांग पत्र देने का निर्णय लिया गया है। बैठक में अन्य सभी बिन्दुओं पर भी गहन विचार किया गया। गया तीर्थ से राजन सिजवार ने गया में बिहार सरकार द्वारा गया क्षेत्र में प्रारम्भ होने वाले मेले पर रोक लगा देने का विरोध किया और गया में पितृपक्ष के दौरान बाहर से आने वाले तीर्थ पुरोहितों के धार्मिक कृत्यों पर लगाए रोक पर संशोधन की मांग की। जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भेज कर रोक इसमें फेरबदल की मांग करने का आश्वासन दिया। प्रख्यात श्रीरामकथा वाचक मोरारी बापू द्वारा भगवान श्री कृष्ण एवं बलराम के ऊपर पूर्व में दिए गए आपत्ति जनक टिप्पणी का विरोध करते हुए, श्री द्वारिका धाम से पं. अश्विनी पुरोहित ने बताया कि मोरारी बापू द्वारका आए और भगवान के सामने फार्मेल्टी करके चले गए, उन्होंने कहा कि महासभा द्वारा पूर्व से हो रहे उनके खिलाफ कार्यवाही का उनके ऊपर कोई असर नहीं पड़ा। इसलिए उन्होंने महासभा से कठोर कार्यवाही की मांग की। हरिद्वार से महासभा के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिखौला ने अपनी बात रखते हुए, कहा कि जहां भी इनकी कथा चल रही हो वहां पहुंच कर विरोध किया जाना चाहिए। प्रयागराज से महासभा के महामंत्री चन्द्रनाथ चकहा ने अपने विचारों को रखते हुए देश में सरकार द्वारा देश के सभी तीर्थों में तीर्थ यात्रियों द्वारा होने वाले धार्मिक कृत्य को आन लाइन पूजा कराने का विरोध किया है और महासभा से मांग की एक पत्र प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजकर इसका विरोध दर्ज कराया जाय, वहीं महासभा से वाराणसी काशी तीर्थ पुरोहित सभा के महामंत्री कन्हैया त्रिपाठी ने इस वैश्विक महामारी के चलते हो तीर्थ पुरोहितों के हो रहे नुकसान पर निराशा व्यक्त करते हुए देश में वर्तमान में अपने को हिदूत्व की सरकार कहने वाले के समय में ब्राह्मणों पर हो रहे अत्याचार का कड़ा विरोध करने प्रस्ताव रखा। नाशिक महाराष्ट्र से महासभा के उपाध्यक्ष सतीश शुक्ला ने वर्चुअल बैठक करने के लिये राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आग्रह किया कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने के पश्चात अभी तक नाशिक तीर्थ पुरोहित सभा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से नहीं मिल सका है, उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से समय लेकर उनके समिति के साथ मुलाकात कर नाशिक तीर्थ के विकास पर चर्चा करने का अपना प्रस्ताव रखा जिसे सहर्ष स्वीकार किया गया। रामेश्वरम से रविन्द्र दशपुत्रे पण्डा ने दक्षिण भारत से भी युवा टीम की मांग की । हरिद्वार से दुष्यन्त झा बैधनाथ धाम से महामंत्री नूनू भाई मिश्रा ने बैठक के प्रति हर्ष व्यक्त किया । सह प्रवक्ता अविक्षित रमन हरिद्वार द्वारा सुझाव दिया कि हर की पैडी पर स्केप चेनल के अध्यादेश को निरस्त करने के लिए ट्वीटर पर निश्चित समय व दिवस पर ट्रेंड होना चाहिए टेलीग्राम के माध्यम से जिससे बहरी सरकार तक पुरोहितो की आवाज पहुन्चेगी. युवा संगठन के अध्यक्ष अमर डिब्बेवाले ने तीर्थ पुरोहितों के एकजुट होकर ईमानदारी से काम करने का विचार दिया। राष्ट्रीय पदाधिकारियों की इस वर्चुअल बैठक में 53 पदाधिकारी शामिल हुए। अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए, कहा कि कोरोनावायरस महामारी के बाद युद्ध स्तर पर अपने योजनाओं पर कार्य प्रारंभ करेंगे। बैठक में प्रमुख रुप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकृष्ण तिवारी प्रयागराज, उपाध्यक्ष नवीन नागर मथुरा, उपाध्यक्ष सतीश शुक्ला नाशिक, महामंत्री चन्द्रनाथ चकहा प्रयागराज, कन्हैया त्रिपाठी वाराणसी, रामकुमार मिश्रा अयोध्या, नन्दकुमार पाठक वृन्दावन ,संजय चतुर्वेदी मथुरा ,कोषाध्यक्ष मुकेश स्वामी मथुरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मुख्य प्रचारमंत्री अमितराज वैध प्रयागराज, सह प्रवक्ता अविक्षित रमन हरिद्वार, प्रचार मंत्री पवन गौतम वृंदावन, मंत्री दिलीप शुक्ला नाशिक, मंत्री माधवानंद शर्मा प्रयागराज, संगठन मंत्री डा.सत्यनारायण शर्मा हरिद्वार, महावन से दीक्षीत , धीरेन्द्र उपाध्याय राजगिरी, ऋषिकेश गुर्दा,गौतम गायब,रज्जन पुरोहित गया जी , विकास उपाध्याय राजगिरी, देवेन्द्र मिश्रा , अयोध्या, प्रेम प्रकाश मिश्रा मिश्रित तीर्थ ,सुशील उपाध्याय सोरों सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए ।