भाजपा नेता के साथ भूमि विवाद मामला: भाजपा नेता का दावा विवादित जमीन 2005 में खरीदी और अपनी ही खराब फसल को बर्बाद किया

हरिद्वार। भगवानपुर ब्लॉक के डाडा पट्टी गांव में विगत दिनों हुए भूमि विवाद में भाजपा नेता व पूर्व दर्जाधारी मंत्री का पक्ष सामने आया है। आपको बताते चलें कि दिनांक 20 अगस्त को डाडा पट्टी निवासी दीपक सैनी ने भाजपा नेता व पूर्व दर्जाधारी मंत्री पर दबंगो व पुलिस के साथ मिलकर उनकी 16 बीघे फसल को बर्बाद करने का आरोप लगाया था जिस पर भाजपा नेता ने फोन पर अपना पक्ष सुनाया। भाजपा नेता ने बताया कि डाडा पट्टी निवासी बिशम्भर पुत्र गौरी व आत्माराम पुत्र गौरी ने सन 1990 में छुटमलपुर निवासी शेर चंद पटेला को उक्त विवादित जमीन की रजिस्ट्री की थी जिसके बाद एक्ट विवादित जमीन का खसरा व खतौनी में शेर चन्द पटेला का नाम दर्ज हो गया था। चूंकि शेर चन्द पटेला छुटमलपुर में रहते थे तो उन्होंने अपनी जमीन बंटाई पर बिशम्भर व आत्मराम दोनों को ही दे दी थी लेकिन इन दोनों ने सन 1993 को सिविल जज जूनियर डिवीजन के यहां उक्त जमीन को विवादित बनाने के लिये मुकदमा डाल दिया। शेर चन्द पटेला वह मुकदमा जीत गया, उसके बाद सिविल जज सीनियर डिवीजन, डी जे आदि के यहां अपील का दौर चला लेकिन शेर चन्द पटेला उक्त सभी जगह से मुकदमा जीत गया। भाजपा नेता ने बताया कि चूंकि खसरा व खतौनी में शेर चन्द पटेल का नाम दर्ज था और उक्त जमीन की रजिस्ट्री भी शेर चन्द पटेला के नाम पर थी इसलिये उन्होंने इस जमीन को 2005 में शेर चन्द पटेला से खरीद ली थी और उक्त जमीन का कब्जा ले लिया था लेकिन 2005 में ही उक्त लोगों ने हाई कोर्ट में एक अपील सिविल जज,जूनियर डिवीजन, सिविल जज सीनियर डिवीजन डी जे, श्यामवीर आदि के खिलाफ डाल दी। फिर इसके बाद आत्माराम व बिशम्भर के पुत्रों ने जिलाधिकारी आदि के यहां शिकायत करनी शुरू कर दी। भाजपा नेता ने बताया कि क्योंकि वे रुड़की में रहते है इसलिये अपनी उक्त जमीन की ज्यादा देखभाल नहीं कर पाते थे इस कारण आत्माराम व बिशम्भर के वंशजों ने उक्त जमीन के कुछ हिस्से पर कब्जा कर लिया था जिसकी जानकारी लगने पर प्रार्थी ने सम्बन्धित अधिकारियों को इसकी शिकायत की और भगवानपुर थाने में सम्बन्धितों के खिलाफ एक तहरीर भी दी थी जिस पर सम्बन्धित अधिकारियों ने जमीन के सीमांकन के लिये आदेश पारित करते हुए राजस्व अधिकारियों और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस को निर्देशित किया था। भाजपा नेता का दावा है कि उसने किसी की फसल नष्ट नहीं कि बल्कि अपनी गन्ने की खराब फसल को ही नष्ट करवाया।