भाजपा विधायक की पत्नी ने कराया ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज, युवती ने भाजपा विधायक नेगी पर लगाया यौन शोषण का आरोप, लिंक क्लिक करके देखें वीडियो

देहरादून। एक तरफ द्वाराहाट विधायक महेश नेगी की पत्नी रीता नेगी ने देहरादून निवासी एक महिला और उसके पति समेत परिवार के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने परिवार पर ब्लैकमेल कर पैसे मांगने का आरोप लगाया है। नेहरू कॉलोनी थाने में यह मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि महिला ने विधायक से संबंध होने की बात कही और विधायक की पत्नी से पांच करोड़ रुपये मांगे हैं। विधायक की पत्नी रीता नेगी ने कहा कि महिला लगातार फोन कर उनके राजनीतिक करियर को बर्बाद करने की धमकियां दे रही थी। दूसरी तरफ द्वारहाट (अल्मोड़ा) की रहने वाली युवती ने द्वारहाट के भाजपा विधायक महेश नेगी पर 2 साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया, विधायक को अपनी दूधमुंही बच्ची का पिता बताया, साथ ही मांग की कि उसके बच्चे का डीएनए टेस्ट करवाया जाये।


https://drive.google.com/file/d/10AQaznU-zZMOHaHAeYZbHlwNnmRYMFXk/view?usp=drivesdk