भाजपा विधायक महेश नेगी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, युवती ने दी देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तहरीर, लगाए कई संगीन आरोप

देहरादून। द्वाराहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी के खिलाफ बलात्कार की पीड़ित बताने वाली महिला ने देहरादून में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून के यहां तहरीर दी है जिसमें पीड़िता ने भाजपा विधायक पर कईं संगीन आरोप लगाए हैं। ज्ञात है कि विगत 13 अगस्त को विधायक की पत्नी ने प्रीति बिष्ट के विरूद्ध ब्लैकमेलिंग आदि को लेकर तहरीर दी थी जिस पर पुलिस ने तुरंत मुकदमा कर कर लिया था। अपने ऊपर दर्ज मुकदमें के खिलाफ आरोपी प्रीती बिष्ट ने भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक पाँच पृष्ठीय तहरीर देकर लिखा है कि विधायक महेश नेगी ने नेपाल, शिमला, नैनीताल आदि स्थानों पर ले जाकर निरन्तर 2 वर्षों तक जबरन बलात्कार किया और इस कारण उसे एक बेटी भी पैदा हो गयी। जिसके डीएनए टेस्ट की मांग भी की है। साथ ही पीड़ित युवती ने विधायक महेश नेगी की पत्नी पर भी मामले को सुलटाने के लिये दबाव बनाते हुए उसे पहले 5 लाख फिर 25 लाख देने का भी आफर दिया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि जिस तत्परता से पुलिस ने विधायक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी क्या उसी तत्परता से बलात्कार की पीड़िता बताने वाली युवती का भी मुकदमा दर्ज कर निष्पक्ष जांच व कार्यवाही करेगी। चूंकि मामला सत्ताधारी विधायक से जुड़ा है इसलिये जनता की नजर व विपक्ष की नजर भी पुलिस की जांच व कार्यवाही पर होगी। लेकिन वर्तमान हालात में पुलिस की जांच और सत्ता पक्ष की तरफ झुकाव से मामले की निष्पक्ष जांच होना मुश्किल लग रहा है। वैसे पुलिस का काम है कि वह बिना किसी पक्षपात के मामले की तह में जाकर सच्चाई का पर्दाफाश कर जो भी दोषी हो उसे उसके उसके किये की सजा दिलवाए। एक बात तो तय है कि अब इस मामले में द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी की मुश्किलें बढ़ने वाली है क्योंकि जिस प्रकार बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला ने तहरीर में पूरी जानकारी व तथ्य के साथ आरोप लगाये है यदि पुलिस उसकी निष्पक्ष जांच करे तो विधायक और युवती की सच्चाई सामने आ सकती है।