भूमिगत बिजली लाइन के लिये खोदे गए गड्ढों में गिर रही है गायें, कोई सुनवाई नहीं, स्थानीय जनता में भारी आक्रोश

हरिद्वार। हरिद्वार शहर में बिछाई जा रही भूमिगत गैस, बिजली की लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे इंसानों के साथ साथ पालतू जानवरों के लिए भी मुसीबत बन रहे हैं। गड्ढों में गिरकर पशु चोटिल हो रहे है। खड़खड़ी में एक पालतू गाय गड्ढे में गिर गई है। स्थानीय निवासी प्रतीक सतलेवाल ने बताया कि भूमिगत बिजली लाइन वालों ने लाइन बिछाने के लिये पिछले कई दिनों से गड्ढे खोदे हुए है लेकिन उन गड्ढों को अभी तक नहीं पाटा गया है। जिस कारण आये दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है। स्थानीय पार्षद से लेकर आलाअधिकारियों तक गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसी तरह की दूसरी घटना कनखल सती कुंड के पास हुई है जहां पर गड्ढे में एक गाय गहरे गड्ढे में गिर गयी है। गड्ढा इतना गहरा था कि सिर्फ गाय की गर्दन दिख रही थी। तभी कुछ युवकों ने गाय को गड्ढे में देखा और अपने दोस्तो को बुला लिया। सच टच केयर फॉर बेजुबान के सदस्यों ने बहुत मेहनत से रात में गाय को पांच घंटे में बाहर निकाला। लेकिन गाय खड़े होकर चलने में असमर्थ थी तो पास ही एक खाली प्लॉट में गिर गई। फिर पुनः युवकों ने क्रेन मंगवाकर गाय को बाहर निकाला। गाय अपने पेरो से उठने में असमर्थ थी, ओर मौके पर डॉक्टर को बुलाकर उपचार शुरू कराया। जिसके बाद गाय को गौशाला भेजा। गौरतलब है कि भूमिगत बिजली लाइन बिछाने और गैस पाइप लाइन डालने को लेकर हरिद्वार शहर की सभी गलियों को बुरी तरह से खोद दिया गया है जिससे हरिद्वारवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अभी तक तो स्थानीय निवासी ही इन गड्ढों से परेशान थे लेकिन अब पालतू जानवर भी इन गड्ढों की चपेट में आकर घायल हो रहे हैं जिससे पूरे शहर वासियों में आक्रोश व्याप्त है।