भूमिगत बिजली, सीवरेज हेतु खोदी गयी सड़क के कारण नरकीय जीवन जीने को मजबूर शांति विहार के निवासी, पार्षदों को मौके पर बुलाया, पार्षद व स्थानीय निवासियों ने दिया निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम

हरिद्वार। लगभग पिछले 6 महीने से भी ज्यादा भूमिगत बिजली लाइन, सीवर लाइन, गैस पाइप लाइन बिछाने के लिये खोदे गये गड्ढों के कारण नरकीय जीवन जीने को मजबूर शांति विहार, आर्य नगर, ज्वालापुर के जागरूक निवासियों ने शिव मंदिर एक बैठक की। जिसमें मुख्य रूप से कॉलोनी की समस्याओं पर विचार किया गया। विचार करने के बाद भाजपा के स्थानीय पार्षद श्री मति सपना शर्मा व दूसरी पार्षद श्रीमती पिंकी चौधरी के पति श्री सतेंद्र चौधरी को मौके पर बुलाकर कॉलोनी की समस्याओं मुख्यतः बिजली व सीवरेज के लिये खोदी गयी मुख्य गली के बारे में अवगत कराया। कॉलोनी वासियों ने बताया कि उक्त शांति विहार की गली पिछले 6 महीने से भी ज्यादा समय से खोदी हुई है लेकिन कॉलोनी में बिजली व सीवर लाइन डालने का काम कछुवा गति से चल रहा है जिस कारण कॉलोनी वासियों को खोदी गयी सड़क के कारण नरकीय जीवन जीना पड़ रहा है। इसी क्रम में बैठक में भूमिगत बिजली लाइन डालने वाले अधिकारी को मौके पर बुलाया गया जिसमें पार्षद से मति सपना शर्मा व पार्षद पति सतेंद्र चौधरी तथा बैठक में उपस्थित कॉलोनीवासियों ने भूमिगत बिजली लाइन सालने वाले अधिकारी को मुख्य गली में काम पूरा करने के लिये आगामी 12 अगस्त तक का समय दिया गया है। यदि 12 अगस्त तक काम पूरा नहीं किया गया तो फिर भूमिगत बिजली लाइन डालने वालों को कॉलोनी में घुसने नहीं दिया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से श्री एसपीएस चौहान, विजय सेठ, दीपक कुमार, पंकज मेहता, एम के सिंह, विशाल टंडन, उमेश गुप्ता आदि जागरूक निवासी मौजूद थे।