हरिद्वार में भी अब मिलेंगी डिजाइनिंग के क्षेत्र में सेवायें August 10, 2020 • MANOJ SAINI गुरूप्रीत कालराहरिद्वार। तीर्थनगरी जो कि अब एक औद्योगिक नगरी के रूप में भी अपनी पहचान बना चुकी है और अब बड़े नगरों की तरह ही यहा भी कई बड़ी बड़ी कम्पनियों के स्टोर लोगों की पंसद को पूरा करने का कार्य कर रहा है। इसी के साथ अब डिजाइनिंग के क्षेत्र में काम करने वाले भी यहां लोगों को सेवाएं देने जा रहे है। इसी कड़ी में एक नाम है सलिल कपूर का जो कि पेशे से डिजाइनर है,वो अपने शहर हरिद्वार में एक शोरूम प्रारम्भ करने जा रहा है। हाउस आफ सलिल कपूर नाम के इस डिजाईनर शोरूम में सभी तरह के क्लेकशन जैसे वेडिंग क्लेकशन, बच्चों के सभी कपड़े आदि सभी तरह का डिजाइनर क्लेकशन उपलब्ध रहेगा। सलिल कपूर ने बच्चों से लेकर बड़ो तक के सभी पार्टी वियर, डिजाइनर वियर आदि डिजाईन किये है। वे बच्चों का फोटो शूट आदि करवाकर बच्चों को प्रोत्साहित करते रहते है। सलिल कपूर के ब्रांड एम्बेसडर हरिद्वार के ही रहने वाले रूद्राक्ष घई है। वे पेशे से एक बिजनैस मैन और माॅडल भी है। वे कई जाने माने डिजाईनरों जैसे सलिल कपूर ,सूफी साबरी, जावेद शेख और कई बड़े ब्रांड प्रिटोनिया और मान्यवर बा्रंड से जुडे है और फोटो भी शूट करवा चुके है। लोगों को पूर्ण विश्वास है कि सलिल कपूर तीर्थनगरी में भी लोगों की पंसद को पहचानते हुए लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।