मानकों के विपरीत किये जा रहे हैं भूमिगत बिजली लाइन व गैस लाइन डालने का कार्य, जिलाधिकारी ने दिए सम्बन्धित कम्पनियों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश

हरिद्वार। नगर में पिछले कई महीनों से भूमिगत बिजली लाइन डालने, गैस पाइप लाइन डालने का कार्य चल रहा है लेकिन स्थानीय नागरिकों की शिकायत है कि निर्माण एजेंसी उक्त कार्यों को मानको के अनुरूप नहीं कर रही है जिसका नतीजा ये हुआ कि पिछले दिनों विवेक विहार कॉलोनी, हरिद्वार में गैस पाइप लाइन में आग लगने की घटना घटित हो गयी थी। इस प्रकार से आग लगने की घटना को जिलाधिकारी हरिद्वार सी. रविशंकर ने गम्भीरता से लेते हुए इसकी जांच एक कमेटी से करवाई, जिसमें प्रथम दृष्टया जांच में पाया गया कि नेचुरल गैस तथा उत्तराखंड पावर कारपोरेशन भूमिगत परियोजना हरिद्वार द्वारा एक ही ट्रेंच में गैस पाइप लाइन तथा भूमिगत केबल लाइन डाली गई है। जांच के दौरान यह भी तथ्य प्रकाश में आया कि भूमिगत विद्युत केबल परियोजना हरिद्वार एवम कार्य कर रही कंपनी/ ठेकेदार द्वारा तथा हरिद्वार नेचुरल गैस द्वारा सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया है तथा दोनों कार्यदायी संस्थाओ के मध्य आपसी सामंजस्य न होने के कारण उक्त आग लगने की घटना घटित हुई। प्रश्नगत प्रकरण में सम्बंधित ठेकेदारों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट कराए जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है।


जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी कुम्भ मेला 2021 तथा आमजनमानस की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उक्त कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराए जा रहे कार्यों की थर्ड पार्टी जांच कराया जाना आवश्यक है।


इसलिये जिलाधिकारी हरिद्वार ने भूमिगत विद्युत लाइन परियोजना व नेचुरल गैस को निर्देशित किया है कि वह नगरीय क्षेत्र हरिद्वार में कराए जा रहे सम्बन्धित कार्यों को शत प्रतिशत सुरक्षा मानकों के अनुरूप समयान्तर्गत पूर्ण कराते हुए उनकी थर्ड पार्टी जांच कराया जाना सुनिश्चित करें ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न जो सके।