मोहर्रम पर जनपद में जिलाधिकारी द्वारा शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश, शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये की सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती

हरिद्वार। चन्द्र दर्शन अनुसार दिनांक 30 अगस्त 2020 को मोहर्रम मनाया जायेगा। मोहर्रम के अवसर पर शिया समुदाय द्वारा जगह-जगह शोक सभाएं (मजलिसें) आयोजित कर ताजिये निकाले जाने का कार्यक्रम काफी दिन पूर्व आरम्भ कर दिया जाता है। ताजियों को जुलूस के रूप में ले जाकर करबलाओं में दफन करने की प्रथा है। शिया समुदाय द्वारा विशेष रूप से तथा सुन्नी समुदाय द्वारा इस सम्बन्ध में ताजिये तथा बड़े जुलूस, तख्त, तवील आदि निकाले जाने के कारण परस्पर तथा अन्य धर्मावलम्बियों एवं समुदायों से तनाव, विवाद की आशंका बनी रहती है। इसके अतिरिक्त साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न करने तथा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली घटनायें की जा सकती है। ऐसे मौकों पर साम्प्रदायिक सौहार्द को विषाक्त करके शान्ति व्यवस्था को प्रभावित किया जा सकता है। वर्तमान में जनपद हरिद्वार में कोरोना संक्रमण के व्यापक फैलाव एवं इससे जनसामान्य पर पड़ने वाले कुप्रभाव को देखते हुए पूर्व में कांवड़ मेला-2020 एवं सोमवती अमावस्या के स्नान को स्थगित किया गया था। वर्तमान में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से हो रहा है। कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु गृह मन्त्रालय भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में धार्मिक प्रयोजन हेतु सामूहिक एकत्रीकरण को सख्ती से प्रतिबंधित किया गया है। इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर ने नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार एवं समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट जनपद हरिद्वार को पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्गत गाइड लाइन के अनुसार कार्यवाही करने तथा मोहर्रम से पूर्व ही धार्मिक नेताओं के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए क्षेत्रवार मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है। नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार को नगर हरिद्वार क्षेत्र (विशेष रूप से कस्बा ज्वालापुर), संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की को सब डिवीजन रूड़की (विशेष रूप से कस्बा रूड़की तथा लण्ढौरा), तहसीलदार रूडकी को कस्बा मंगलौर, उपजिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार को सब डिवीजन हरिद्वार क्षेत्र (विशेष रूप से कस्बा ग्राम कुन्हारी), तहसीलदार हरिद्वार को ग्राम धनपुरा, उप जिला मजिस्ट्रेट लक्सर को सब डिवीजन लक्सर क्षेत्र (विशेष रूप से कस्बा ग्राम सुल्तानपुर, खडन्जा कुतुबपुर), तहसीलदार लक्सर को कस्बा लक्सर, उपजिला मजिस्ट्रेट भगवानपुर को सब डिवीजन भगवानपुर सम्पूर्ण क्षेत्र तथा तहसीलदार भगवानपुर को ग्राम सरठेड़ी शाहजहांपुर, थाना भगवानपुर हेतु मजिस्ट्रेट तैनाती दी गयी है। जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिला मजिस्ट्रेट ने उप जिला मजिस्ट्रेट को अपने स्तर से अधीनस्थ नायब तहसीलदारों को अपनी सुविधानुसार नियुक्त कर मौहर्रम के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त एवं राजस्व) हरिद्वार को शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु ओवर आल इंचार्ज बनाया गया है।