पढिये कहाँ सैनी समाज के युवाओं ने स्वयं के पैसों से लगवाई स्ट्रीट लाइट

हरिद्वार। कहते हैं यदि आप अपने जहन में कुछ ठान ले तो उस कार्य को होने से कोई नही रोक सकता जी हाँ, सिडकुल से सटे रावली महदूद में एक अनोखी मिसाल देखने को मिली है यहाँ सैनी मोहल्ले में स्थानीय युवाओं ने स्वयं के प्रयास से अपनी गलियों व मुख्य रोड़ पर अमन ढाबे से लेकर गाँव की और आने वाली रोड़ की करीब अंतिम सीमा तक युवाओं के प्रयास से स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की गई। इस पूरे प्रकरण के सम्बंध में आपको बता दे कि सैनी समाज के युवाओं द्वारा एक टीम गठित की गई थी। जिसपर अपने मोहल्ले से जुड़ी व्यवस्थाओं के सम्बंध में चर्चा हुई। विभिन्न-विभिन्न समय पर बहुत सी समस्याएं यहाँ के लोगों को झेलनी पड़ती है उसी से तंग आकर युवाओं ने अपने आप को मजबूती दी। औऱ साथ में स्वयं की धनराशि इखट्ठी करके मोहल्ले में लाइट्स का निर्माण कार्य कराया। युवाओं ने स्वयं अपने हाथों से सीढियां उठायी स्वयं खम्बों पर निगाहें जमाते हुए इस कार्य को सफल बनाया। विश्वहिंदू परिषद/बजरंग दल के जिला मंत्री भूपेंद्र सैनी ने हमें बताया कि पिछले लंबे वक्त से रात के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता था बिजली ना होने की वजह से लूटपाट, डकैती जैसी घटनाओं का खतरा बरपा रहता है। जिससे समाज के लोग परेशान थे कई बार रात्रि के दौरान मोबाइल छोरी की घटनाएं भी सामने आती रही है। इसीलिए समाज के युवाओं की मांग को देखते हुए हमने एक प्रकरण के साथ स्वयं के पैसों को जमा करके इस कार्य को कराया है। साथ ही गाँव को स्वच्छ करने के प्रयास से अभी सौंदर्य कार्य को भी प्राथमिकता दी जाएगी। हमने ग्राउंड रिपोर्ट में पाया कि अब सड़कों पर रोशनी रहती है। जबकि पहले सड़कें सुनसान औऱ सन्न रहती थी संदिग्ध हालात बने रहते थे अपराधी व्यक्तियों की पहचान करना मुश्किल रहता था।