पूर्व पीएम स्व0 राजीव गांधी की जयंती पर किया वृक्षारोपण

हर्ष सैनी


हरिद्वार: पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती पर युवा कांग्रेस द्वारा पेड़ लगाओ मुहिम की शुरुआत की गई। देशभर में कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया है। इसी उपलक्ष में हरिद्वार यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमरदीप रोशन के नेतृत्व में हरिद्वार के हेत्तमपुर गाँव में स्थानीय अम्बेडकर पार्क में पौधारोपण किया गया। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमरदीप रोशन ने कहा कि आज भारतीय युवा कांग्रेस के द्वारा देशभर में "पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ" मुहिम की शुरुआत की गई है। इस मुहिम की शुरुआत के द्वारा भारतीय युवा कांग्रेस सरकार द्वारा लाए गए ईआईए (पर्यावरण प्रभाव आकलन) 2020 के मसौदे का पुरजोर विरोध करती है। क्योंकि यह मसौदा देश के पर्यावरण के लिए और आम नागरिकों के लिए खतरनाक है। इस मसौदे के अंतर्गत सरकार द्वारा कुछ नियमों में बदलाव किया गया है जिससे जिन उद्योगों के द्वारा पर्यावरण को पहले से नुकसान पहुंचाया जा रहा है। अब उन्हें भी अपना उद्योग जस का तस चलाने की अनुमति प्राप्त हो जाएगी जिसका युवा कांग्रेस विरोध करती है। इस दौरान दिनेश कुमार, सचिन कुमार, अश्वनी कुमार, रूपेश कुमार, टीकम सिंह, कपिल कुमार, नीटू, सोनू, जॉनी कुमार, अंकित कुमार, मेघराज सिंह, सबल सिंह रफल सिंह, चंद्र सिंह, आदि मौजूद रहे। हर्ष सैनी (हरिद्वार)