सीवर कार्यों में बरती जा रही लापरवाही से भाजपाई भी आक्रोशित, जगह जगह खोदे गए गड्ढे बने तालाब

हरिद्वार। कुम्भ मेला योजना के अन्तर्गत खड़खड़ी क्षेत्र में सीवर डालने का कार्य 5 जून को प्रारम्भ किया गया था। अधिकारियों की हठधर्मिता व ठेकेदार की लापरवाही के चलते मात्र कृष्णा गली में ही सीवर लाईन डल पायी है। कुंज गली व बसंत गली में अभी तक सीवर लाईन का कार्य गति नहीं पकड़ गया है। विगत दो माह से बसंत गली में ठेकेदार ने अनियमित तरीके से गली में खुदाई कर दी थी तथा सीवर डालने का कार्य अधूरा पड़ा था तथा खुदाई किये हुए गड्ढा वर्षा के चलते तालाब बन गये थे जिस कारण क्षेत्रवासियों में गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया था। आज आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष पार्षद अनिरूद्ध भाटी, युवा भाजपा नेता दीपांशु विद्यार्थी के नेतृत्व में गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अधिकारियों से इस संदर्भ में वार्ता करते हुए उनके पेंच कसे तथा ठेकेदार को जमकर लताड़ लगायी। इस अवसर पर मण्डल महामंत्री तरूण नैयर, डॉ. प्रदीप सतलेवाल, स्वामी प्रेमानन्द, विवेक सतलेवाल, केके सतलेवाल, स्वामी सच्चिदानन्द, सर्वेश्वर मूर्ति भट्ट, दीपकनाथ गोस्वामी, हरीश शर्मा, विनोद गिरि, रूपेश शर्मा, रमाकान्त शर्मा, अनुज गुप्ता समेत अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।