"आपका स्वास्थ्य हमारा संकल्प" अभियान के तहत आप ने की लोगो के घर घर जाकर की ऑक्सीजन लेवल व पल्स रेट की जांच

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी हरिद्वार ने भूपतवाला और कनखल बाल्मीकि बस्ती में जिला अध्यक्ष हेमा भंडारी के नेतृत्व में 'आपका स्वास्थ्य हमारा संकल्प ' अभियान के तहत ऑक्सिमिटर केम्प लगाकर एवं कुछ टीमो ने घर घर जाकर ऑक्सीजन लेवल एवम पल्स रेट की जांच की गई एवम कोरोना संक्रमण में बचाव की जानकारी दी गयी। अभियान में जांच के साथ साथ कुछ लोगो ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी ली। इस अवसर पर हेमा भण्डारी ने कोरोना से सम्बंधित जानकारी देकर लोगो को जागरूक किया। पूरे उत्तराखंड में 70 विधानसभाओ में ये अभियान तेजी से चल रहा है। ये अभियान पहले 10 दिन के लिए चलाया जाना था परंतु बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसे आगे बढ़ा दिया गया। जब तक आप कार्यकर्ता प्रत्येक घर मे जांच नही कर लेते तब तक ये अभियान निरंतर चलता रहेगा। भविष्य में बढ़ते डेंगू को देखते हुए आप कार्यकर्ता 'हरिद्वार बचाओ डेंगू भगाओ ' अभियान चलाएंगे। इस अवसर पर ऑक्सिमित्र अनिल सती, पवन कुमार, सोनिया कामरा,शिवम गीता ,राकेश मुख्य रूप से अभियान का हिस्सा रहे।