बैंकों के बाहर उड़ रही सोशल डिस्टेनसिंग की धज्जियां September 14, 2020 • MANOJ SAINI अश्वनी धीमानहरिद्वार। रानीपुर मोड़ स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर सोशल डिस्टेनसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। एक तरफ बैंक कर्मचारी अपने को सुरक्षित रखने के लिए थोड़े थोड़े ग्राहकों को अंदर आने की अनुमति देते है वहीं बाहर खुलेआम सब नियम कानूनों की धज्जियां उड़ रही हैं। अगर बाहर खड़ी भीड़ में कोई भी एक पोसिटिव हुआ तो क्या अंदर जाने और बैठने वाले बाकी लोग क्या सुरक्षित है? पुलिस प्रसाशन और सरकार ऐसे लोगो पर क्यों कार्यवाही नही करती हैं? क्या सिर्फ मास्क ना लगाने से या हेलमेट ना पहनने वाला इंसान ही दोषी या अपराधी हो जाता हैं। जिसके लिए मोटी रकम के चालन तक काट देते है। क्या 21 सितंबर से इस तरह ही स्कूलों में नियमो के पालन होगा?