बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया मोदी जी के जन्मदिन को

हर्ष सैनी


हरिद्वार। आज 17 सितंबर 2020 को युवा कांग्रेस हरिद्वार के जिला अध्यक्ष अमरदीप रोशन के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया गया। अमरदीप रोशन ने मीडिया से बातचीत में कहा भारतीय युवा कांग्रेस का मानना है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की और उनकी सरकार के गलत आर्थिक नीतियों की वजह से देश की जीडीपी का स्तर इतना गिरा और आर्थिक मंदी आई और रोजगार के अवसर खत्म हुए उसके बाद कोरोना काल में हुए अनियमित लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूरों को अपने घर तक पहुंचने की कोई व्यवस्था ना होने के कारण सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गवाई और लगातार भाजपा के शासन के कार्यकाल में देश के सरकारी संस्थानों को बर्बाद करने का कार्य बदस्तूर जारी है। चाहे आरआरबी या एसएससी हो या अन्य कोई सरकारी संस्थान के रोजगार सृजन के माध्यम हो उन्हें लगातार निरस्त करने का काम हो रहा है। जिससे देश में युवाओं की लगभग पूरी एक पीढ़ी बर्बादी के कगार पर है और इसके लिए पूर्ण रूप से भाजपा शासन और नरेंद्र मोदी जी की नीतियां जिम्मेदार हैं। साथ ही जिलाअध्यक्ष अमरदीप रोशन ने भाजपा शासन और प्रशासन के द्वारा युवाओं पर लगाए जा रहे हैं मुकदमों का भी विरोध किया और कहा कि युवा इससे डरने वाला नहीं है जितना दमन होगा विरोध उतना ही उग्र होगा। कार्यक्रम में रोशन लाल (सदस्य, जिला पंचायत हरिद्वार), मेहर सिंह, राजेश कुमार, सतीश कुमार, श्यामलाल सैनी, अश्वनी कुमार, दिनेश कुमार, श्याम सुंदर, पुनीत, राजा, शक्ति, आदि मौजूद रहे।