भगवानपुर विधायक के बेटे पर पत्रकार से गुंडागर्दी करने का आरोप, पत्रकार ने मोबाइल छीनकर जान से मारने की धमकी का भी लगाया आरोप


हरिद्वार। जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र से आ रही है जहां वर्तमान की ममता राकेश नामक महिला विधायक के एक पुत्र द्वारा अपनी दबंगई दिखाते स्थानीय बाजार में अपनी कवरेज के दौरान एक पत्रकार का कैमरा और मोबाइल छीन लिया गया। इतना ही नहीं बल्कि इसका विरोध करने के बाद विधायक के पुत्र द्वारा पत्रकार को जान से मारने की धमकी तक दे डाली गई। दरअसल जबरन मोबाइल छीनने का सारा नजारा पत्रकार के मोबाइल में भी कैद हो चुका था। मगर अपनी विधायक मां के सत्ताधारी नशे में चूर हो चुके विधायक के पुत्र द्वारा पत्रकार का मोबाइल छीनकर उस वीडियो को भी डिलीट कर दिया गया। साथ ही विधायक के दबंग बेटे द्वारा पत्रकार को पुलिस में जाने के बाद उल्टा उस पर SC एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराने की भी धमकी दे डाली गई। मामला भगवानपुर क्षेत्र स्थित बाजार का है जहां विधायक के पुत्र द्वारा अपनी विधायक माँ की राजनीति को अपना पुश्तैनी अधिकार समझकर सरेआम अपनी गुंडागर्दी को अंजाम दिया गया है जिसके बाद पीड़ित पत्रकार जब भगवानपुर थाने में विधायक के पुत्र की शिकायत करने के लिए पहुंचा जहां पुलिस द्वारा फिलहाल कोई आवश्यक कार्यवाही दूर बल्कि विधायक के दबंग पुत्र के विरुद्ध मुकदमा तक दर्ज नहीं किया गया है। बताते चलें कि भगवानपुर के विधायक ममता राकेश के पुत्र द्वारा अपने निजी वाहन पर विधायक लिखित बोर्ड लगाकर पूर्व में भी कई बार लोगों और पत्रकारों पर धौंस जमाई जा चुकी कुल मिलाकर विधायक के इस पुत्र की गुंडागर्दी के कारण पिछला इतिहास भरा पड़ा है वही गौरतलब करने वाली बात ये है कि भगवानपुर की महिला विधायक ममता राकेश ने अपने पुत्र की आए दिन क्षेत्र में सरेआम दिखाई जा रही गुंडागर्दी पर अभी तक चुप्पी साधी हुई है कभी लोगों तो कभी पुलिस या पत्रकारों पर रोक ग़ालिब करने वाले विधायक के इस बेटे की करतूतों पर लगाम लगाने की बजाय भगवानपुर की विधायक ममता राकेश अब तक चुप्पी साधे है।