कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, कोरोना नेगेटिव को भी भेज दिया क्वारंटाइन सेंटर

अमित गिरी गोस्वामी


हरिद्वार। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये हरिद्वार का स्वास्थ्य विभाग कितना गम्भीर है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक कोरोना नेगेटिव कॉन्स्टेबल चालक को जिला प्रशासन द्वारा स्थापित होटल सचिन इंटरनेशनल के क्वारंटाइन सेंटर में कोरोना पोसिटिव के साथ भेज दिया गया। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार में एक कांस्टेबल चालक की 26 जुलाई को कोरोना जांच हेतु सेम्पल लिया गया और उसकी जांच रिपोर्ट आने से पहले ही उसे 28 जुलाई को हरिद्वार रेलवे स्टेशन के सामने स्थित होटल सचिन में स्थापित कोरोना पोसिटिव वाले क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया। जबकि उसकी रिपोर्ट 29 जुलाई को आई जिसमें वह कोरोना नेगेटिव पाया गया। रमेश नामक उक्त कॉन्स्टेबल चालक ने जब उक्त बाबत अपने आलाअधिकारियों को बताया तो उन्होंने भी उनकी बात को अनसुना कर दिया और कहा कि 8-10 दिन अब वहीं रहो।


कोरोना की गम्भीरता को लेकर ये कोई एक मामला नहीं है इस प्रकार के अनेकों मामले अभी तक हो चुके हैं जिनमे कोरोना नेगेटिव होने के बाद भी उन्हें कोरोना पोसिटिव के साथ रहने के लिये मजबूर कर दिया जाता है और उनकी फिर कहीं भी सुनवाई नहीं होती है।


पाठकगण: कोरोना नेगेटिव द्वारा दिया गया बयान सुनने के लिये लिंक को क्लिक करें।


https://drive.google.com/file/d/11FV5NCixpVQdYCqt0QtB4Lpav_GCu7rY/view?usp=drivesdk