मध्य हरिद्वार के युवाओं ने थामा कांग्रेस का हाथ, पालीवाल ने कहा युवा भाजपा से है बहुत नाराज, कांग्रेस में ही है युवाओं का भविष्य सुरक्षित

हरिद्वार। देश की डूब चुकी अर्थव्यवस्था और बढ़ती बेरोजगारी से परेशान युवाओं का अब भाजपा से मोह भंग होता जा रहा है। बेरोजगार युवाओं का कहना है कि भाजपा सरकार में उन्हें अपना भविष्य अंधकार मय दिखाई से रहा है। 2014 के लोकसभा चुनाव से पूर्व मोदी जी ने युवाओं, किसानों आदि को लेकर बड़े बडे दावे किये थे लेकिन उन दावों की हकीकत आज देश वासियों के सामने है। मोदी सरकार के 6 साल बाद भी देश का पढा लिखा युवा निराश और हताश है। इसी हताशा के कारण आज का युवा एक बार फिर से कांग्रेस की तरफ आशाभरी नजरों से देख रहा है। वहीं कांग्रेस की नजर भी इस बार युवाओं, किसानों, गरीब, मजदूरों पर टिकी है। इसी को मद्देनजर रखते हुए कांग्रेस ने इस बार अपने साथ युवाओं को जोड़ने का तूफानी अभियान चला रखा है। इसी कड़ी में आज कृष्णा नगर स्थित मेयर कैंप कार्यालय पर मध्य हरिद्वार के युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि युवा बीजेपी सरकार से सख्त नाराज़ है और कांग्रेस के तरफ बढ़ रहा है। कांग्रेस में युवाओं का भविष्य सुरक्षित है। युवाओं का रोजगार समाप्त हो रहा है जिससे युवा बहुत नाराज़ है। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि सरकार युवाओं को रोज़गार देने का वादा करती है लेकिन रोजगार देती नहीं जिससे युवा बहुत परेशान हैं। आने वाले समय में बहुत अधिक संख्या में युवा कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। स्थानीय स्तर पर फैक्टरियों और कंपनियों में स्थानीय युवाओं को रोजगार की बात कही गई थी लेकिन कुछ नहीं हुआ। कांग्रेस बेरोजगार युवाओं की लड़ाई लड़ेगी। उनके लिए रोजगार की मांग का मुद्दा उठाया जाएगा। महिला जिलाध्यक्ष विमला पांडे ने कहा कि वर्तमान की केंद्र और प्रदेश सरकार से जनता बहुत त्रस्त है। युवा स्वयं को छला हुआ महसूस कर रहा है। युवाओं की लड़ाई कांग्रेस पार्टी ही लड़ती है। कांग्रेस की सदस्यता लेने वाली में यशवंत शर्मा, मन शर्मा, हर्ष शर्मा, शशांक चौहान, अनुज राजा, राम राणा, अर्पित शर्मा, अंकित शर्मा, राजेन्द्र गुप्ता, तेजस्वी गुप्ता शामिल थे। इस अवसर पर पूर्व सभासद हरीश शेरी, बीना कपूर, सुषमा सहगल, नितिन तेश्वर, तिरपाल सिंह, गौरव शर्मा, सुमित भाटिया, वसीम सलमानी, अमित राजपूत, मनोज जाटव, जगदीप अस्वाल आदि उपस्थित थे।