मेयर ने गैस पाईपलाइन का काम रुकवाया, कहा जनता को गड्ढे में नहीं गिरने दूंगी

हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में गैस पाइपलाइन डालने के लिए किए जा रहे कार्य को मेयर अनिता शर्मा, पाषर्दों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रुकवाया। मेयर ने बताया कि नगर निगम की भूमि या सड़क पर बिना रोड़ कटिंग का पैसा जमा करवाए कार्य नहीं होने दिया जाएगा। जिस भी कम्पनी को कार्य करना है उसे पहले रोड़ कटिंग का पैसा जमा किया जाएगा जिसके बाद अनुमति मिलेगी। जो भी बिना अनुमति के कार्य करेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। केबिनेट मंत्री मदन कौशिक के इशारे पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। कंपनी स्वयं जिम्मेदार होगी। जनता के साथ खड़ी हूं और जनता को गड्ढों में नहीं गिरने दूंगी। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि जनता का पैसा बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा। बिना पैसा जमा किए कार्य बिल्कुल नहीं होने दिया जाएगा। पार्षद अनुज सिंह, सुहेल कुरैशी ने कहा कि इस प्रकार का जहां भी कार्य किया जाएगा उसे बन्द किया जाएगा। रोड़ कटिंग के नाम पर निगम से धोखा किया जा रहा है। निगम का घाटा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बिना नक्शे के कार्य किया जा रहा जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। इस अवसर पर पार्षद मेहरबान खान, हाजी साबुद्दीन, जफर अब्बासी, ताहसीन अंसारी,पुनीत कुमार, देवेश गौतम, सुनील कडचछ, शुभम अग्रवाल, नीतू बिष्ट, नीलम शर्मा, गार्गी राय, सुमित भाटिया, संगम शर्मा, विशाल राठौर,मनोज जाटव, वसीम सलमानी, त्रिपाल शर्मा, वीरेंद्र भारद्वाज, बृजमोहन बड़थ्वाल, विक्की कोरी, जितेंद्र सिंह, करण राणा, दिपक कश्यप, अमित चंचल, सनी मल्होत्रा,जगदीप असवाल, रोहित, आर्यन राठौर, अमित रॉय, विजय ठाकुर, हरद्वारी लाल, विवेक वालिया, गोविंद निषाद, विशाल, अरविंद चौहान,शोभित आदि उपस्थित थे।