पार्षद अनुज सिंह ने कराया अपने वार्ड नं0 32 को पूर्ण रूप से सीसीटीवी कैमरों से लैस

हरिद्वार। वार्ड नंबर 32 के पार्षद अनुज सिंह द्वारा पूरे वार्ड को सी सी टीवी कमरो द्वारा कवर किया गया जिसका मुहूर्त मेयर अनीता के शर्मा के द्वारा किया गया। वार्ड के अंदर बुजुर्गों महिलाओं वह बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए पूरे वार्ड को कैमरों से कवर किया गया पूरे वार्ड को लगभग 30 कैमरों से कवर किया गया। मेयर अनीता शर्मा ने कहा कि यह एक बहुत ही अच्छी पहल है वार्ड नंबर 32 शहर का पहला ऐसा वार्ड जो कि सीसीटीवी कैमरों से लैस हो गया है। वार्ड नंबर 32 के पार्षद अनुज सिंह ने कहा कि आगे भी इस तरह के कार्य जिससे कि वार्ड के अंदर सुरक्षा रहे उनके लिए प्रयास जारी रहेगा। इस मौके पर सरदार टेक सिंह , धर्मपाल सिंह, पवन तायल, नरेश धीमान कुंवर बाली, पवन तायल विक्रम सिंह सिद्धू, रविंद्र सिंह, जसप्रीत सिंह, पंकज सचदेवा, तेजस्वी रौतेला, विवेक गर्ग, अजय शाह, मोनिक धवन, रंजन माहेश्वरी, गुरविंदर सिंह, भानु, विनय कुमार, अंकित कुमार, मोंटी, हर्षवर्धन नाथ, विनीत शर्मा, देवेंद्र खत्री, सुमित बंसल, मोहित कुमार आदि उपस्थित रहे ।