रोजी रोटी के संकट से जूझ रहे गरीब मजदूरों को संकल्प वेलफेयर सोसाइटी लगातार उपलब्ध करा रही है राशन किट

हरिद्वार। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये केंद्र सरकार ने लॉक डाउन कर दिया था। चूंकि अब लॉकडाउन खुल गया हैं लेकिन हरिद्वार में यात्री ज्यादा संख्या में न आने की वजह से लोगो के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया हैं। जिस कारण लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट भी पैदा हो गया है। लोगों की एवजी रोटी के संकट को ध्यान में रखते हुए आज भी कई संस्थाएं जनहित के कार्य कर रही हैं। इस कड़ी में संकल्प वेलफेयर सोसायटी द्वारा जरूरतमंद लोगो राशन देने का कार्य पिछले कई महीनों से किया जा रहा है। आज भी संकल्प वेलफेयर सोसाइटी गरीब, मजदूरों को राहन किट उपलब्ध करा रही है। आज इस पुनित व सामाजिक कार्य में सहयोगी रविश भटीजा, कार्तिक शर्मा, रविन्द्र नेगी ने गरीबों, मजदूरों की राशन किट उपलब्ध कराई।