सत्यम ऑटो से निकाले गए कर्मचारियों का मामला: शासन प्रशासन को जगाने हेतु मजदूरों ने की अपनी आवाज बुलंद, मजदूरों को नहीं मिल रहा कहीं से न्याय

हरिद्वार। हीरो मोटोकॉर्प की वेंडर कंपनी सत्यम ऑटो कंपोनेंट लिमिटेड के मजदूरों ने गैरकानूनी गेट बंदी खुलवाने के लिए लूडो क्लब हरिद्वार के मैदान मे एक सांकेतिक प्रदर्शन किया। इसके बाद बीएचएल के स्वर्ण जयंती पार्क तक एक जुलूस निकाला। इस आंदोलन के समर्थन में भेल ट्रेड यूनियन, इंकलाबी मजदूर केंद्र, फूड श्रमिक, यूनियन आईटीसी, एवरेस्ट इंडस्ट्री मजदूर यूनियन व यू एम क्राफ्ट मजदूर यूनियन व हीरो मोटोकॉर्प से गैर कानूनी तरीके से निकाले गए अरुण सैनी उपस्थित रहे। वर्तमान की स्थिति में सत्यम ऑटो कंपोनेंट से निकाले गए सभी श्रमिक भुखमरी की कगार पर है। फीस न जमा होने कारण बच्चों की पढ़ाई अधर में लटकी हुई है। सभी श्रमिक के परिवार आर्थिक मानसिक हानी झेल रहे हैं जबकि सभी श्रमिकों ने संबंधित अधिकारियों स्थानीय जनप्रतिनिधि विधायक, सांसद ,श्रम मंत्री, मुख्यमंत्री आदि के सामने अपनी समस्या कई बार रह चुके हैं लेकिन कहीं से भी मजदूरों को न्याय नहीं मिला है। अब मजदूर आंदोलन करने के लिए मजबूर हैं और अपनी आवाज को पूरे प्रदेश में बुलंद करने वाले हैं। मजदूरों को सभी बेरोजगार युवाओं का भी समर्थन मिल रहा है आज श्रमिकों ने सोए हुए शासन प्रशासन को जगाने की कोशिश की है।