सूबे के पूर्व मुखिया हरीश रावत ने जनता जनार्दन से की अपील, कहा सार्वजनिक स्थानों पर नेतागणों से दूरी बनाकर रखे, जहां तक हो सके सेल्फी को टाटा बाय बाय कह दें

हरिद्वार। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर जारी अपने संदेश में उन्होंने धर्मपुर, लालकुआं के सम्मानित विधायकगणों और कांग्रेसी नेता सुमितहृदयेश जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करने के साथ साथ और जितने भी कोरोना पीड़ित हैं उन सबकी स्वस्थ होने की भगवान_शिव से प्रार्थना की है। साथ ही उन्होंने जनता-जनार्दन से भी प्रार्थना की है कि वे सार्वजनिक स्थलों में नेतागणों व लोगों से दूरी बनाकर के रखें और सेल्फी को तो अगले 6 माह, जब तक कोरोना की वैक्सीन बनकर के नहीं आती है, टाटा, बाय-बाय कह दें। कैमरा रोग पीड़ित अपने साथियों से भी उन्होंने आग्रह किया है कि वो भी जरा दूरी बनाकर के रखें, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग के यूनिवर्सल नियम का पालन हो सके और मास्क जरूर पहनें, हो सके तो हल्दी आदि का नियमित सेवन करें, रात को गरारा जरूर करें और गर्म पानी का सेवन करें, जब नेता लोगों को कोरोना होता है, उसका दुष्प्रभाव सामान्य लोगों पर पड़ता है, कोरोना से लड़ाई स्वास्थ्य की भी है और मानसिक भी है, जब बड़े लोगों को कोरोना होता है तो उसका मानसिक असर दूसरे कोरोना रोग पीड़ित जिनके पास यथोचित संसाधन नहीं है उन पर गहरा पड़ता है। इसलिये श्री हरीश रावत  जी ने यह प्रार्थना सार्वजनिक रूप से की है और उन्होने कहा कि उत्तराखंड में तो हम दो प्रकार के कोरोना से पीड़ित हैं, एक आर्थिक गिरावट बेरोजगारी का कोरोना है, तो दूसरी तरफ हमारे सामने निरंतर कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़े हैं, लगभग 1000 प्रतिदिन का आंकड़ा आ रहा है, तो हमें सावधान रहना है और घबराना नहीं है, सारी गतिविधियां करनी है मगर सावधानी के साथ और एक-दूसरे को बचाने का प्रयास करते हुये करनी है। "कोरोना से भी बचना है, आर्थिक कोरोना से भी बचना आवश्यक है"।