17 अक्टूबर को मजदूरों पर हो रहे शोषण के खिलाफ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत करेंगे सिडकुल की परिक्रमा

अरुण सैनी


हरिद्वार। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्त मनीष कर्णवाल ने बताया कि उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पंजाब के प्रभारी श्री हरीश रावत जी 17 अक्टूबर को हरिद्वार स्थित सिडकुल की परिक्रमा करेंगे। मनीष कर्णवाल ने बताया कि परिक्रमा का उद्देश्य सिडकुल क्षेत्रों में कई उद्योगों में कार्यरत मजदूरों व कर्मचारियों का अमानवीय शोषण हो रहा है, काम के घंटे बढ़ा दिये गये हैं और वेतन घटा दिया गया है। मजदूरों के इसी प्रकार के शोषण के खिलाफ ही श्री हरीश रावत जी आवाज उठाएंगे। कर्णवाल ने बताया कि परिक्रमा सुबह 10 बजे पेंटागन माल के चौक से प्रारम्भ होगी और हीरो मोटोकॉर्प होते हुए मुख्य सड़क तक लगभग 4 किमी की होगी। कर्णवाल ने बताया कि सिडकुल में विभिन्न कम्पनियों में रिक्त पड़े पदों पर स्थानीय युवाओं को रोजगार मिले इसके लिये भी पूर्व मुख्यमंत्री प्रयास करेंगे। कर्णवाल ने बताया कि श्री हरीश रावत जी रोजगार को उत्तराखंड चुनाव में प्रमुख मुद्दा बनाएंगे और कांग्रेस की सरकार आने पर पहले चरण में 2 साल के अंदर सरकार में जितने भी पद रिक्त पड़े हैं उन्हें भरेंगे और जिन पदों को त्रिवेंद्र सरकार ने मृत घोषित कर दिया है उन्हें पुनः जीवित करेंगे साथ ही साथ स्वरोजगार को राज्य का प्रमुख लक्ष्य बनाने हेतु विधायी व वित्तीय कदम उठाएंगे।