अधिकारियों की मिलीभगत के चलते तय मूल्य से अधिक मूल्य पर बेची जा रही है विदेशी मदिरा


सनत शर्मा


हरिद्वार। जनपद हरिद्वार के पथरी क्षेत्र में अंग्रेजी मदिरा की दुकान पर सरकारी मूल्य से अधिक पर बेची जा रही है। विदेशी मदिरा जिससे ग्रामीण आये दिन इसका विरोध करते नज़र आते है। परंतु ठेके पर बैठे कर्मचारियों पर इसका कोई प्रभाव नही पड़ता।आये दिन इसकी शिकायत लोग अधिकरियों से भी करते है परंतु अधिकारी भी इसका कोई इलाज नही करते। वहीं जब आबकारी निरीक्षक लक्ष्मण सिंह बिष्ट से बात की तो उन्होंने बात को ठंडे बस्ते में डालते हुए कहा मामले की जांच की जायेगी जबकि वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है तय मुल्य से अधिक पर अंग्रेजी मदिरा बेची जा रही हैं। अब सवाल यह उठता है कि लोग ऐसे ही मूल्य से अधिक शराब खरिदने पर मजबूर रहते है या इस पर कार्यवाही की जाती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।