ईएमए की हरिद्वार शाखा का शपथ ग्रहण, इलेक्ट्रो होमियोपैथी चिकित्सा की उपयोगिता को कम आंकना भूल : डॉ चौहान

हरिद्वार। इलेक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन भारत (इ एम ए इंडिया) की हरिद्वार शाखा की जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह होटल होली बेसिल मे आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर के पी एस चौहान ने सभी पदाधिकारियों डॉ सुनील कुमार अग्रवाल को जिला अध्यक्ष, डॉ सुबोध चौहान को उपाध्यक्ष, डा आवेश चौहान को कोषाध्यक्ष, डा गुलाम साबिर को संगठन मंत्री, डॉ विक्रम सिंह चौहान को महामंत्री, डॉ अंशुल कौशिक को जिला सचिव, डॉ राकेश कुमार को कार्यक्रियावयनमंत्री डॉ आफाक को प्रचार मंत्री, डॉ बी0बी0कुमार को एडवाइजर, डॉ ए0पी 0 अग्रवाल को संरक्षक , डॉ एम.टी.अंसारी को कार्यालय हंस प्रभारी के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर डॉ चौहान ने कहा कि संगठन सर्वोपरि होता है व्यक्ति विशेष नही। डा चौहान ने यह भी कहा कि जो इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा की उपयोगिता को कम आंकते हैं यह उनकी भूल है। इसकी इम्यून अप मेडिसिन कोरोनावायरस के प्रति रोग प्रतिरोधी क्षमता पैदा कर इससेे बचाव तथा वाइरुनिल मेडिसिन उपचार करती है। पूरे देश में हमारे संगठन के चिकित्सक कोरोना रोग से जनता का बचाव एवं सामान्य उपचार कर देश की चिकित्सा सेवा मे अपना योगदान दे रहे हैं। इस कोरोना काल में जागरूकता एवं बचाव हम सभी का कर्तव्य है। डा नीलम, डॉ लक्ष्मी कुशवाहा, डॉ अशोक कुमार, डा भूरे खान, डॉ सुशील कुमार भटनागर, डॉ संजय मेहता, राशिद अब्बासी, डॉ अर्सलान, आदि चिकित्सकों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।