ग्लोबल विजडम के खिलाफ धरने पर बैठे अभिभावकों को महापौर श्रीमती अनिता शर्मा व कांग्रेस ने दिया समर्थन

हरिद्वार। निजी विद्यालयों की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों के धरने को कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया। शनिवार को सैकड़ों अभिभावक विजडम ग्लोबल स्कूल के बाहर फीस माफी के लिए धरने पर बैठ गए। जिसको मेयर अनिता शर्मा और कांग्रेस पार्षदो ने समर्थन दिया। इस अवसर पर मेयर ने कहा कि अभिभावकों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अभिभावकों को स्कूल प्रबंधन परेशान कर रहा है जिसमें बीजेपी सरकार की भी हिस्सेदारी है। बार बार बच्चो की ऑनलाइन क्लासेज बन्द ली जा रही जिससे उनकी पढ़ाई का भी नुक़सान हो रहा है। कॉविड महामारी में व्यापार ठप हो गया लोगो के पास फीस देने के लिए पैसा नहीं है। लेकिन स्कूल प्रबंधन मानसिक उत्पीड़न कर रहा है। फीस देने के लिए मना नहीं कर रहे लेकिन ने कुछ छूट तो दी जाए। बुजुर्ग अभिभावक संध्या गर्ग ने बताया कि अगस्त महीने से बच्चो कि ऑनलाइन क्लास बन्द कर दी गई। स्कूल प्रबंधन से वार्ता के लिए गए तो दो घंटे तक बैठाए रखा लेकिन वार्ता नहीं की जिसके कारण बच्चे भी परेशान हैं। सरकार भी हमारी बात नहीं सुन रही। कुछ तो राहत दी जाए। संगम शर्मा, गौरव कपूर ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल को नोटिस भेजा गया जिसके बाद शिक्षा अधिकारी खुद स्कूल आए और नोटिस दिया लेकिन स्कूल प्रबंधन उसके बाद भी कुछ नहीं कर रहा। पूरी तरह से अभिभावकों का शोषण किया जा रहा है। जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर अभिभावक हिमांशु नामदेव, विनय कौशिक, चिराग मिश्रा, विकास चौहान, गौरव कपूर, अनुपम, सौरभ, प्रशांत, गुरदीप सिंह, मोहित अरोड़ा, दीपेंद्र अग्रवाल, गगनदीप, मधुकर चावला, अमित ठाकुर, आशीष शर्मा, प्रतीक, मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, पूर्व राज्यमंत्री डॉ संजय पालीवाल, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवि बहादुर पार्षद सोहैल कुरेश, अनुज सिंह, जफर अब्बासी, शाहबुद्दीन अंसारी, इसरार अहमद, अमन गर्ग, नईम कुरैशी, नीतू बिष्ट, नीलम शर्मा, गार्गी राय, सुनील कुमार, हरद्वारी लाल, राजकुमार ठाकुर, सतेंद्र शर्मा, सुमित भाटिया आदि शामिल थे।