हिन्दू विरोधी मानसिकता वाली पार्टी है भाजपा : महक सिंह

अरूण सैनी


रूड़की। उत्तराखंड सरकार द्वारा आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष को भेजे नोटिस के जवाब में आप ने प्रेस वार्ता का आयोजन करते हुए प्रदेश प्रवक्ता महक सिंह एडवोकेट ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार पूरी तरह बेनकाब हो गई है और जिस हिंदुत्व के दम पर वो आज तक दावा करते रहे, वो छलावा साबित हुआ है। 2017 के चुनाव में भाजपा ने उत्तराखंड की जनता से वादा किया था कि सरकार में आते ही माँ गंगा को उसका खोया हुआ सम्मान वापिस देंगे, परन्तु भाजपा पिछले लगभग चार सालों से उत्तराखंड की जनता से धोखाधड़ी कर रही है और मामले को टालते हुऐ आ रही है, भाजपा के मुख्यमंत्री गंगा के अस्तित्व पर खामोश बैठे है तथा उनके नेता अपनी राजनीति चमकाते रहे है और इस बात को साबित कर रहे है कि उनकी करनी और कथनी का दूर दूर तक कोई सरोकार नहीं। 2017 के चुनावों में इसी मुद्दे पर लड़ने वाली बीजेपी के लिए कहीं मां गंगा के अस्तित्व को सरकार बनते ही 24 घंटे में नहर से गंगा का दर्जा देने वाली बात 15 लाख वाले जुमले की तरह ही साबित हुई है। यही नहीं जब आम आदमी कार्यकर्ता, तीर्थ पुरोहित और स्थानीय लोग मां गंगा के सम्मान के लिए उतरे तो ये भाजपा सरकार मां गंगा के सम्मान को नकारने का काम करने लग गई और आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और अध्यक्ष को सरकार ने नोटिस भेज दिया। ये नोटिस इनकी हिन्दू विरोधी मानसिकता है और ऐसा लगता है कि त्रिवेंद्र सरकार तानाशाह होकर नोटिस देकर जनता की आवाज को दबाने के लिये किसी भी हद तक जा सकती है। जो भी माँ गंगा के सम्मान के लिये लड़ेगा उसे परेशान करना भाजपा की हिन्दू विरोधी संकीर्ण विचारधारा को दिखाता है। आम आदमी पार्टी का यह कहना है कि मां गंगा के आस्तित्व के लिए लड़ना हमारा नैतिक कर्तव्य भी है और राजनैतिक धर्म भी, माँ गंगा के सम्मान की रक्षा के लिये व आम आदमी की आवाज को दबाने के विरोध में आम आदमी पार्टी जनता के साथ सड़कों पर उतरेगी। आज आम आदमी पार्टी दावा ही नहीं ताल ठोक कर कहती है कि जितना चाहे नोटिस भेजो, जितने चाहे मुकदमे करो, हम लड़ते रहेंगे मां गंगा के सम्मान में। अगर हमको जेल भी जाना पड़े तो हम तैयार हैं। मां गंगा के आस्तित्व के लिए आम आदमी पार्टी तब तक लड़ती रहेगी जब तक सरकार इसको नहर के दर्जे से मां गंगा का नाम नहीं दे देते। यही नहीं जितना तुम वार करोगे आप उतनी ही मजबूती से लड़ेगी, और आपको ये भी बता दें की ये लड़ाई तब तक चलती रहेगी जब तक मां गंगा को उसकी असली पहचान हर की पैड़ी में नहीं मिल जाती। प्रेस वार्ता में पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र चैधरी, वरिष्ठ नेता दुष्यन्त महारथी, सतेन्द्र सैनी, नाथीराम सैनी, घनश्याम, अनुज कुमार, विनोद कुमार, मुकेश कुमार आदि भी उपस्थित रहे।