कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहे लोगों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत

सनत शर्मा


बहादराबाद। सिडकुल थाना अंतर्गत चलाए गए विद्युत विभाग द्वारा चेकिंग अभियान में अवर अभियंता सनी गोस्वामी 33/11 के.वी. उप संस्थान बहादराबाद द्वारा की सूचना पर महावीर सैनी पुत्र वीर सिंह सैनी,निवासी साईं निवास कॉलोनी, गोपाल सिंह नेगी पुत्र राजेंद्र सिंह नेगी निवासी मकान नंबर 54 साईं निवासी कॉलोनी नजदीक एल्पस होटल रोशनाबाद सिडकुल हरिद्वार एवंम सुरेंद्र पुत्र फूल सिंह,दिनेश पुत्र सेवाराम, नजदीक रविदास मंदिर ग्राम हेत्तमपुर रोशनाबाद सिडकुल हरिद्वार उक्त सभी के द्वारा एलटी लाइन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी कर रहे थे।उक्त के संबंध में थाना सिडकुल ने प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की गई।