मां गंगा को स्क्रैप चैंनल घोषित करने वाले अध्यादेश को निरस्त करे उत्तराखंड सरकार :भण्डारी October 07, 2020 • MANOJ SAINI हर्ष सैनीहरिद्वार। आम आदमी पार्टी द्वारा माँ गंगा के अस्तित्व एवम अविरलता को लेकर एक पदयात्रा हरिद्वार शहर कोतवाली से लेकर हरकी पौड़ी तक निकाली गई जिसकी अध्यक्षता हेमा भण्डारी पूर्व जिलाध्यक्ष एवम आयोजन अनिल सती पूर्व जिलसचिव ने की। जिसमे माँ गंगा को स्क्रेप चैनल घोषित करने वाले अध्यादेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग की गई इस अवसर पर आप प्रवक्ता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि माँ गंगा करोड़ो लोगो की आस्था का केंद्र है प्रतिदिन लाखो लोग माँ गंगा के दर्शन करने हरिद्वार आते है और मोक्षदायिनी माँ गंगा के आचमन से ही पुण्य लाभ कमाते है। ऐसे में माँ गंगा को स्क्रैप चैनल घोषित करने वाले अध्ययदेश से करोड़ो हिंदुओ की आस्था पर चोट पहुँची है। वर्तमान में प्रदेश एवम केंद्र दोनों में डबल इंजन की सरकार है। हम राज्य सरकार से मांग करते है कि माँ गंगा के मूल स्वरूप से किसी प्रकार की कोई छेड़छाड़ बर्दाश्त नही की जाएगी। अनिल सती ने कहा कि 2015 में कांग्रेस की हरीश रावत सरकार ने गंगा विरोधी अध्यादेश लाकर करोड़ो लोगो की आस्था पर कुठाराघात किया था जिसके परिणाम स्वरूप माँ गंगा ने उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया आज सत्ता में बीजेपी काबिज है जो कि इस अध्यादेश पर मौन है। बीजेपी गाय गंगा एवम हिंदुत्व की राजनीति करती है परन्तु आज सबसे ज्यादा मंदिर इन्ही की सरकार में तोड़े जा रहे है। इनकी कथनी और करनी में बड़ा फर्क है वर्तमान में शहरी विकास मंत्री और सांसद भी हरिद्वार से ही है परंतु दोनों इस अध्यादेश को लेकर मौन है। जनता इनकी मनसा को भलीभांति समझने लगी है एवम आने वाले समय मे इनको सबक सिखाएगी। प्रदर्शन करने में मुख्य सहयोगी आप प्रवक्ता एडवोकेट महक सिंह सैनी, ब्रह्मपाल सिंह चौहान, नवीन मारिया, हरेंद्र त्यागी, युवा नेता अर्जुन सिंह, पवन धीमान रघुवीर सिंह पंवार, ब्रह्म सिंह धीमान, रोशन लाल टांगरी, निम्मी टांगरी, संजू नारग, शिशुपाल सिंह नेगी, दीपचंद्र, शाहरुख, मौहम्मद शौकीन, दुष्यंत महारथी, सोनिया कामरा, गीता देवी, राजीव शर्मा, पुलकित गोयल, संजय मेहता, अनूप मेहता,यशपाल चौहान, महेश सहगल, प.ललित कपिल,लावकुशेन्द्र, तनुज शर्मा, डॉ अंकुर बागड़ी, सुजीत गुप्ता, सुरेश तनेजा,शुभम सैनी, रोहित, देवेंद्र, अशोक कुमार, विपिन मित्तल, पुष्पा, अनुज शर्मा, संदीप कुमार, संतोष कुमार, राहुल, सौरभ, ललित कुमार आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।