मजदूरों की बात न सुनने वाली सरकार का पतन निश्चित : रावत

अरुण सैनी


हरिद्वार। हीरो मोटोकॉर्प की वेंडर कंपनी सत्यम ऑटो कंपोनेंट लिमिटेड कंपनी से गैर कानूनी तरीके से निकाले गए श्रमिकों ने सिडकुल हरिद्वार के दवा चौक पर एकत्रित होकर एक सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। कंपनी में अपनी बहाली को लेकर उत्तराखंड सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए पत्रकारिता का भी सहयोग लिया और उत्तराखंड सरकार से निवेदन किया कि जल्द से जल्द मजदूरों को रोजगार मिले नहीं तो यह आंदोलन उग्र होने वाला है जिसकी चिंगारी पूरे प्रदेश में फैले गी और प्रदेश में जगह-जगह मजदूर प्रदर्शन करेंगे। सत्यम ऑटो कॉम्पोनेंट्स लिमिटेड संघ के अध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने कहा कि जब एक मजदूर अपनी वोट से सरकार बनाता है तो सरकार को भी मजदूर को रोजगार देना चाहिए। मजदूर की वोट से ही सरकार बनती है और सरकार बनने के बाद पूंजीपतियों की भलाई करने लगती है तथा पूंजी पतियों को लाभ देने की बात करने लगती है। जबकि पूंजीपति मतदान बहुत कम करते हैं। महिपाल सिंह रावत ने कहा अगर सरकार मजदूरों की नहीं सुनती तो इस सरकार का पतन निश्चित है धरना प्रदर्शन में दीपक, विनय, सूरज आदि उपस्थित रहे।