नगर निगम, हरिद्वार में उत्तराखंड शासन ने नामित किये 12 सदस्य, देखें सूची

हरिद्वार। उत्तराखंड शासन ने उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम  1959 की धारा 6 की उपधारा 1 के खंड 'ख' में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगर निगम हरिद्वार में 12 सदस्य नामित किए हैं। जिसमें श्री गौरव भाटिया, सी-92 श्री राम नगर, ज्वालापुर, हरिद्वार, श्री किशन बजाज, जगदीश होटल, कुशा घाट, हरिद्वार, श्री कमल किशोर गोयल, बिल्केश्वर कॉलोनी, श्री सुरेश शर्मा, पहाड़ी बाजार, कनखल, श्रीमती पुष्पा शर्मा, औद्योगिक क्षेत्र, हरिद्वार, श्री गौरव बाँघा, कृष्णानगर कनखल, श्री हारुण खान मोहल्ला कोटरावान, ज्वालापुर, श्री शक्ति त्यागी, कार्तिकेय कुंज, वेलफेयर सोसाइटी, देश रक्षक, हरिद्वार, श्री विपिन शर्मा, जगजीतपुर, हरिद्वार, श्री प्रिंस लोहाट, घास मंडी, ज्वालापुर, श्री प्रमोद सैनी, मोहल्ला हीरा वाली, ज्वालापुर, श्री योगेंद्र अग्रवाल मोहल्ला झाडान, ज्वालापुर, हरिद्वार हैं।