निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, कहा अभिभावकों का शोषण बर्दाश्त नहीं

हरिद्वार। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निजी विद्यालयों की मनमानी के खिलाफ ज्वालापुर में प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार का पुतला फूंक रोष जताया। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता जटवाडा पुल पर एकत्र हुए। जहां से रेल चौकी चौराहे तक पैदल मार्च निकाला गया और चौराहे पर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री डॉ संजय पालीवाल, नईम कुरैशी ने कहा कि अभिभावकों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्कूल प्रबंधक को अभिभावकों की मांगो को मानना चाहिए और उन्हें राहत देनी चाहिए। अशोक शर्मा ने कहा कि निजी विद्यालयों की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। जिस प्रकार से विद्यालय स्कूल फीस के नाम पर अभिभावकों का शोषण कर रहे हैं कांग्रेस इसका विरोध करती है। कोरोना काल में लोगो के पास खाने के पैसे नहीं बचे तो स्कूल की भारी भरकम फीस कैसे देंगे। स्कूल। प्रबंधन को फीस में रियायत करनी चाहिए। धर्मपाल ठेकेदार, सतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस जनता की लड़ाई लड़ती है और आगे भी लड़ती रहेगी। प्रदेश सरकार अभिभावकों का साथ नहीं दे रही। सरकार के मंत्री, विधायक अभिभावकों से अलग बात करते हैं और स्कूल प्रबंधन से अलग बात करते हैं। पार्षद इसरार अहमद, सोहेल कुरैशी ने कहा कि जब तक अभिभावकों के साथ इंसाफ नहीं होता कांग्रेस सड़क पर उतरेगी। लोग पहले ही त्राहि त्राहि कर रहे और अब स्कूल प्रबंधन भी अभिभावकों का शोषण कर रहे। इस अवसर पर मेयर अनिता शर्मा, प्रदेश महासचिव संजय पालीवाल, मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, नईम कुरैशी, प्रदेश महासचिव सतीश कुमार, धर्मपाल ठेकेदार, फुरकान अली इरफान अंसारी,पार्षदगण अनुज सिंह, इसरार अहमद, हाजी शाहबुद्दीन, अमन गर्ग, राजीव भार्गव, तासीन अंसारी, जफर अब्बासी, रवि बहादुर, मेहरबान खान, पुनित कुमार, रियाज अंसारी, शौकीन अंसारी, रवि कश्यप, सुनील कुमार कडचछ, सदीक गाडा, विशाल राठौर, सुमित भाटिया,विकास चंद्रा, रजत जैन नीतू बिष्ट, नीलम शर्मा, गार्गी राय, बृजमोहन बडथवाल, अमित चंचल, दिनेश पुंडीर, नवीन नास्तिक, कुशल पाल, संगम शर्मा, विकास चौहान, प्रेम शर्मा, हरद्वारी लाल, सुनील कश्यप, त्रिपाल शर्मा, वीरेंद्र भारद्वाज, बी एस तेजियान, राव फरमान, प्रवीण मिश्रा, राजकुमार ठाकुर, सतेंद्र वशिष्ठ, नवाज अब्बासी, विजय ठाकुर, अरुण मंसूरी, अवधेश कुमार कुलदीप कुमार आमिर कुरैशी रजत कुमार, अज्जू, मुकेश वर्मा, शोभित चौहान, राजकुमार ठाकुर आदि शामिल थे।