पत्रकारों पर हमला व दुर्भावना के चलते मुकदमें दर्ज करना निन्दनीय, स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स(SUWJ) की बैठक

उपासना तेश्वर


हरिद्वार। स्टे्ट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट, उत्तराखंड, हरिद्वार के पदाधिकारियों की एक बैठक स्थानीय होटल जगत-इन में आयोजित की गई। बैठक में स्टे्ट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट, उत्तराखंड, हरिद्वार के संयोजक मनोज सैनी ने कहा कि पिछले कुछ समय से दुर्भावना के चलते पत्रकारों पर हमलों में बढोत्तरी हुई है। जिसे सहन नहीं किया जायेगा। इसके विरोध में जल्दी ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को एक ज्ञापन दिया जायेगा। जिसमे मांग की जाएगी कि किसी भी पत्रकार पर कोई मुकदमा दर्ज करने से पूर्व उसकी निष्पक्ष जाँच होनी जरूरी हो। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पत्रकारों पर हमले व मुकदमें दर्ज करना लोकतंत्र पर हमला है जो किसी भी सभ्य समाज के लिये कलंक है। उन्होंने मांग की की सरकार जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून बनाये, जिससे पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये। इसके अतिरिक्त बैठक में स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट, हरिद्वार की सचिव उपासना तेश्वर ने कोरोना काल को देखते हुए आगामी दीपावली मिलन कार्यक्रम संक्षिप्त रूप में मनाने का सुझाव दिया। यूनियन के सहसचिव दीपक मदान ने कहा कि यूनियन में सक्रिय सदस्यों को ही पद दिए जाने चाहिए। अन्य सदस्यों में नौशाद ने कहा कि पत्रकारो पर हमले होना दुर्भाग्यपूर्ण है। बैठक में प्रदेश सचिव गगन शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार दुर्भावना के चलते पत्रकारों पर हमले व मुकदमें दर्ज किये जा रहे है वह निन्दनीय है। बैठक में वीरेन्द्र चड्डा ने कहा कि यूनियन द्वारा प्रतिवर्ष मनाए जाने वाला दीपावली मिलन कार्यक्रम सरकार के दिशा निर्देशो का पालन करते हुए मनाया जाना चाहिये।