श्रमिकों की गैर कानूनी गेटबन्दी को लेकर श्रमिकों ने फूंक सत्यम कम्पनी के मैनेजमेंट का पुतला, आंदोलन को और उग्र करने की दी चेतावनी



अरुण सैनी


हरिद्वार। हीरो मोटोकॉर्प की वेंडर कंपनी सत्यम ऑटो कंपोनेंट के श्रमिक व अन्य संगठन के श्रमिकों के साथ सिडकुल हरिद्वार में भगत सिंह चौक पर अपने दो मुख्य मांगों को लेकर एकत्रित हुए जो मांगे निम्न है। दिनांक 17 अप्रैल 2017 से सत्यम ऑटो कंपोनेंट कारखाना प्रबंधक अपने श्रमिकों की गैर कानूनी गेट बंदी को तत्काल प्रभाव से खुलवाया जाए। 17 अप्रैल 2017 से सत्यम ऑटो कॉम्पोनेंट्स के श्रमिकों की गैरकानूनी गेट बंदी के कारण जो श्रमिकों का वेतन रुका हुआ है वह वेतन ब्याज सहित श्रमिकों को मिले। इन दो मांगों को लेकर सत्यम ऑटो कंपोनेंट के श्रमिक भगत सिंह चौक पर एकत्रित होकर वहां से रैली निकालते हुए शंकराचार्य चौक तक आए और वहां पर सत्यम के मैनेजमेंट का पुतला दहन किया। पुतला दहन करने के पश्चात सत्यम कर्मचारी महिपाल सिंह रावत ने कहा अगर जिला प्रशासन उत्तराखंड सरकार तत्काल प्रभाव से कारखाना प्रबंधक के खिलाफ कोई उचित कार्यवाही नहीं करती तथा श्रमिकों की बहाली नहीं कराती तो आंदोलन उग्र एवं तेज किया जाएगा। इस बीच अगर उत्तराखंड में औद्योगिक शांति भंग होती है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन तथा उप श्रम आयुक्त हरिद्वार एवं जिला प्रशासन हरिद्वार की होगी कई बार सहायक श्रमायुक्त आयुक्त हरिद्वार द्वारा कंपनी प्रबंधन को वार्ता के लिए नोटिस भेजा गया लेकिन प्रबंधन कभी वार्ता करने के लिए तैयार नहीं हुआ क्योंकि कंपनी प्रबंधन अपने अहंकार में डूबा हुआ है। आए दिन प्रबंधन शासन प्रशासन और नेताओं को दान दक्षिणा देता रहता है और श्रमिकों की आवाज को दबाता रहता है। इस कार्यक्रम में राज किशोर, राजू, चंद्रेश,देवेंद्र सिंह,शिशुपाल रावत अरुण सैनी आदि उपस्थित थे।