सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन की कोशिशों के बाद पेंटागन माल स्थित सीजीएसटी ऑफिस में प्रथम कस्टम्स कैम्प का शुभारंभ October 14, 2020 • MANOJ SAINI हर्ष सैनीहरिद्वार। सिडकुल मैनुफेक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड की बहुत कोशिशों से 17/०7/2020 को असिस्टेंट कमिश्नर कस्टम्स की हरिद्वार में साप्ताहिक उपस्थिति की मंजूरी के बाद आज दिनांक 14 अक्टूबर 2020 को श्री दीपक शुक्ल असिस्टेंट कमिश्नर कस्टम्स ने पेंटागन मॉल स्थित हरिद्वार Central Goods and Services Tax (CGST ) ऑफिस में प्रथम कस्टम्स कैंप का शुभारम्भ किया। श्री राजेंद्र त्यागी जी जोकि सिडकुल मैनुफेक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड -CGST कमेटी के चेयरमैन है व् एस एम् ए यु के चेयरमैन श्री हरेंद्र गर्ग जी, जनरल सेक्रेटरी श्री राज अरोड़ा जी के साथ ही मेरठ केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड के क्षेत्रीय सलाहकार परिषद (RAC) के मेंबर है ने बताया की बहुत समय के इंतजार व् कोशिशों के बाद अब उद्योगों के लिए कस्टम से जुड़ी सभी औपचारिकताओ के लिए मार्ग सुगम होगा व् अब से हर सप्ताह CGST ऑफिस में असिस्टेंट कमिश्नर कस्टम्स उपस्थित रहेंगे। श्री राज अरोड़ा जी जनरल सेक्रेटरी एस एम् ए यु ने कहा कि सिडकुल मैनुफेक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड के उठाये गए इस कदम के द्वारा उद्योगों को बहुत ही राहत मिलेगी व् आगे भी एसोसिएशन उद्योगों के लिए ऐसी ही कोशिशे करती रहेगी व् श्री दीपक शुक्ल असिस्टेंट कमिश्नर कस्टम्स को हार्दिक आभार कहा।