तीर्थनगरी में बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है जिस्म फरोशी का धन्धा, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर अश्लील इशारे करने पर गिरफ्तार की 6 महिलायें October 07, 2020 • MANOJ SAINI सुनील शर्माहरिद्वार। हरिद्वार में आजकल जिस्मफरोशी का धंधा बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन क्षेत्र के आसपास दिन ढलते ही कुछ युवतियां अपने ग्राहकों की तलाश में खड़ी हो जाती हैं और अपने हुस्न के जाल में ग्राहकों को फसा कर नजदीकी होटलों में ले जाती हैं। हालांकि पुलिस समय-समय पर इन पर शिकंजा कसने से भी नहीं चूकती। आपको बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र में शहर के बीचोबीच रेलवे स्टेशन बस अड्डे के पास आने जाने वाले राहगीरों पर अश्लील इशारे कर अपने जाल में फंसाने वाली 6 महिलाओं को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पकड़ी गई महिलाएं आसपास के क्षेत्र की रहने वाली है पूछताछ करने के बाद सभी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायत शिकायतें मिल रही थी की रेलवे स्टेशन व बस अड्डे के पास कुछ महिलाएं राहगीरों को अपने जाल में फंसा कर जिस्मफरोशी के धंधे में लगी हैं। इसी सूचना पर मायापुर पुलिस चौकी प्रभारी संजीत कंडारी व महिला दरोगा लक्ष्मी मनौला को लगाया गया। रेलवे स्टेशन गेट नंबर एक के आसपास कुछ महिलाएं राहगीरों को अश्लील इशारे कर अपनी और आकर्षित करने की कोशिश कर रही थी। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर सभी महिलाओं को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई पूछताछ करने पर अपना नाम रीमा पत्नी सोनू निवासी शहद पूरी धामपुर बिजनौर हाल निवासी राजीव नगर ज्वालापुर सोनिया पत्नी विक्की शर्मा निवासी गोसाईं गली भीमगोडा रोशनी पुत्री कल्लू निवासी लाल मंदिर के पास ज्वालापुर सरला देवी पत्नी महेंदर निवासी सेक्टर 2 बी एच ई एल रानीपुर कविता पत्नी अनुज निवासी लक्सर हरिद्वार गोरी पाल पत्नी किशोर निवासी लाल मंदिर के पास ज्वालापुर सभी महिलाओं का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने बताया है कि इससे पहले भी डेढ़ दर्जन से ज्यादा जिस्मफरोशी के धंधे में लगी ऐसी महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। रेलवे स्टेशन व बस अड्डे के आसपास बाहर से आने वाले मनचले युवकों को अपनी और आकर्षित कर अनैतिक कार्य करती हैं इस तरह के अनैतिक कार्य पर लगाम लगाने के लिए सादे कपड़ों में पुलिस को लगाया जाएगा।