"उत्तरांचल हलचल" पोर्टल की खबर का तुरंत असर, मूल्य से अधिक दाम पर शराब बेचने वाली दुकान पर आबकारी अधिकारी ने लगाया 50 हजार का जुर्माना

सनत शर्मा।


हरिद्वार। आज पथरी क्षेत्र में अचानक खबर का असर देखने को मिला। ताजा मामला पथरी क्षेत्र का है। पथरी क्षेत्र में एक अंग्रेजी मदिरा की दुकान पर सरकारी मूल्य से अधिक रेट पर बेची जा रही थी। इस दुकान की शिकायत लगातार ग्रामीणों के द्वारा की जा रही थी और "उत्तरांचल हलचल" ने इस खबर को आज ही अपने पोर्टल पर प्रमुखता से जारी किया था। जिस पर आज खबर का असर देखने को मिला जिसमें लक्ष्मन सिंह बिष्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए पाया कि वह वाकई मूल्य से अधिक दाम पर अंग्रेजी शराब बेच रहे हैं। लक्ष्मण सिंह बिष्ट आबकारी अधिकारी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए पथरी क्षेत्र की अंग्रेजी मदिरा की दुकान पर पचास हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया है।