विद्युत विभाग में दलालों का चल रहा दबदबा

सनत शर्मा


बहादराबाद। ग्रामीण विद्युत वितरण उपखंड बहादराबाद के उपखंड अधिकारी एवं अवर अभियंता की उपस्थिति के बावजूद किस कदर दलालो के हाथों में चल रही है विधुत विभाग की कमान। जानकारी के मुताबिक कैशियर कक्ष में जिसमें बिना अनुमति जाना प्रतिबंधित है, लेकिन बावजूद आज रूटीन बिल जमा ना होने पर भी किस कदर दलालो द्वारा कैशियर कक्ष में बैठकर बिजली का भुगतान एवं सेटलमेंट कराया जाता है देखने को मिला। इस तरह विद्युत विभाग पर दलालो का चल रहा है दबदबा। उक्त मामले में नहीं ले रहा है कोई उच्च अधिकारी संज्ञान जिसके चलते विभाग एवं दलालो द्वारा मिलकर बेखौफ चल रही हैं हेराफेरी जो कि विभाग की निजता में अपने आप में एक प्रश्न चिह्न हैं।